
<p style="text-align: justify;"><strong>Duplicate Aadhar Card Download :</strong> आपके लिए आधार कार्ड अब बहुत जरूरी दस्‍तावेज बन गया है. आज के समय में आधार कार्ड से काफी फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे है, जिसे लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ठोस कदम उठाते हुए देश में करीब 6 लाख डुप्‍लीकेट आधार कार्ड कैंसिल कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गलत तरीके से डुप्‍लीकेट (Duplicate) आधार बनवाने पर हुई है. ये फर्जी आधार कार्ड अभी तक किसी न किसी तरह का दुरुपयोग कर रहे थे, जिन्हें अब रोक दिया गया है. गलत तरीकों से बनाए आधार कार्ड को रद्द करने के लिए लगातार यूआईडीएआई मिशन के रूप में काम कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब चेहरे से हो सकेगा वेरिफिकेशन</strong><br />लोकसभा (Loksabha) में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (Minister of State for Electronics and Information Technology) राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी में बताया कि यूआईडीएआई डुप्‍लीकेट आधार (Duplicate Base) के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को ज्‍यादा प्रभावी बना रहा है और अब चेहरे को भी वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ लिया गया है. मंत्री राजीव ने कहा कि फेशियल रेकिग्‍नेशन (Facial Recognition) को डुप्‍लीकेट आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन (Pension Verification) के लिए भी लागू किया है. अब तक करीब 1,00,000 पेंशनधारकों को इस टेक्‍नोलॉजी से ऑथेंटिकेटेड है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपका आधार हुआ कैंसिल</strong><br />अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बहुत आवश्‍यक है. साथ ही आपको यह जांच लेना चाहिये कि आपका आधार सक्रिय है या नहीं. इसके लिए इसे समय समय पर वेरिफाई (Verify) करते रहना चाहिए. आधार कार्ड को ऑनलाइन वेरिफाई करना बहुत आसान हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>How to Verify Aadhaar</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अब आप आधार को वेरिफाई कर सकते है, हालाँकि यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आधार को वेरिफाई कैसे करें- </li> <li>सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट
www.uidai.gov.in पर जाएं.</li> <li>वेबसाइट पर ‘आधार (AADHAAR) सर्विसेज’ में ‘वेरिफाई आधार (AADHAAR) नंबर’ पर जाकर click करें. ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा.</li> <li>नए पेज पर अपना 12 अंकों का आधार (AADHAAR) नंबर और कैप्चा दर्ज करें.</li> <li>आधार (AADHAAR) नंबर के असली होने पर वेबसाइट ‘Aadhaar Verification Complete’ का मैसेज दिखाएगी. साथ ही अन्य विवरण भी दिखाए जाएंगे. जैसे आपकी आयु, आपके राज्‍य का नाम और आपके मोबाइल नंबर की अंतिम तीन अंक इत्यादि.</li> <li>अगर कई प्रयासों के बाद भी आप आधार नंबर (Aadhar Card) को वेरिफाई करने में असफल रहते हैं तो वेबसाइट दिखाएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>तो जाना होगा एनरोलमेंट सेंटर </strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपका आधार वेरिफाई नहीं होता है तो आपको जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स (Documents) के साथ नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. आपके बायोमेट्रिक्स (Biometrics) को दोबारा वेरिफाई करके यूआईडीएआई के डेटाबेस में डाला जाएगा. आपको इसके लिए 25 रुपये के साथ 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) लिया जाएगा और आपका आधार अपडेट (Aadhar Update) कर दिया जाएगा.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/p3xAi9S Silver Price: सोने के गिरे दाम, हाई लेवल से 5000 रुपये से ज्यादा सस्ता, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/xJEHnV7 Vs Dollar: रुपये में हल्की गिरावट, शुरुआती ट्रेड में 10 पैसे फिसलकर 79.89 पर आया</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert