
<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check:</strong> कोरोना की लहर के बाद अबतक करोड़ों लोगों के वैक्सीन की डोज लग चुकी है. अगर आपने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है तो आपके लिए जरूरी खबर है. एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन भी लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है उन लोगों को सिर्फ एक फॉर्म फिल करना होगा और आपको पूरे 5000 रुपये मिलेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीआईबी ने किया फैक्ट चेक</strong><br />बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. वैक्सीन को लेकर किए जा रहे इस दावे की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए आपको बताते हैं कि क्या आपको भी 5000 रुपये मिलेंगे या फिर नहीं-</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>PIB ने किया ट्वीट</strong><br />पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है. एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा ₹5,000 प्रदान किए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1546730329855377409[/tw]</p> <ul> <li style="text-align: justify;">इस मैसेज का दावा फर्जी है.</li> <li style="text-align: justify;">कृपया इस फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड न करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>फेक मैसेज से रहें सतर्क</strong><br />पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वारयल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक</strong><br />अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक
https://ift.tt/9vJWcoN पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः
pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="5G Spectrum Auction: अडानी डाटा नेटवर्क्स समेत 4 कंपनियां ले रही 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में भाग, DOT ने जारी की नामों की लिस्ट" href="
https://ift.tt/jLhk7gV" target="">5G Spectrum Auction: अडानी डाटा नेटवर्क्स समेत 4 कंपनियां ले रही 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी में भाग, DOT ने जारी की नामों की लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Twitter vs Elon Musk: एलन मस्क से डील रद्द होने के बाद Twitter के शेयर 11.3 फीसदी गिरे" href="
https://ift.tt/JSIfiDB" target="">Twitter vs Elon Musk: एलन मस्क से डील रद्द होने के बाद Twitter के शेयर 11.3 फीसदी गिरे</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert