CM Eknath Shinde: 'एमवीए सरकार में विधायकों का अस्तित्व था खतरे में' बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra CM Eknath Shinde:</strong> महाराष्ट्र के सीएम <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/viuqBHT" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पीसी कर रहे हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि संजय राठौड को पुलिस ने क्लीन चिट दी हैं. एमवीए सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया. भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">सीएम शिंदे ने कहा कि विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई है. जो काम 2.5 साल पहले होना था वो अब हुआ है. आज हम पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/pVi3by4" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे. उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं. हम उसके अधीन काम करेंगे. अन्याय को खत्म किया गया और हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert