
<p style="text-align: justify;"><strong>Canara Bank Launched Super App:</strong> केनरा बैंक ने एक ऐप लॉन्च (Canara Bank Launches App) किया है. इस ऐप का नाम है केनरा एआई 1 (Canara ai1) जिसमें ग्राहकों को 250 सर्विस का फायदा मिलता है. ऐसे में अब बैंक ग्राहकों को अलग-अलग तरह के कई ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें अब सभी सेवाएं एक ऐप पर ही मिल जाएगी. इस ऐप को लॉन्च केनरा बैंक के एमडी और सीईओ एल वी प्रभाकर ने किया है. ऐप लॉन्च करते हुए एल वी प्रभाकर ने कहा कि इस ऐप से लोगों को बैकिंग सुविधाएं अब आसानी से मिल पाएंगी.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक ने ऐप को कुल 11 भाषाओं में लॉन्च किया है. अब ग्राहकों को यूटिलिटी बिल (Utility Bill), होटल बुकिंग (Hotel Booking), शॉपिंग बिल (Shopping Bill), बिल पेमेंट (Bill Payment), फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग, लोन रीपेमेंट आदि कई तरह की सर्विस के रीपेमेंट के लिए इस ऐप को यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बीमा के पेमेंट, डीमैट अकाउंट (Demat Account), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आदि खाता भी आप खोल सकते हैं. इसके साथ ही आप सरकारी स्कीम जैसे किसान विकास पत्र, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता आदि जैसे कई सरकारी खाता खोल सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर बैठे खोल सकेंगे खाता</strong><br />इस सुपर ऐप पर ग्राहक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके रियल टाइम में अपना अकाउंट खोल सकते हैं. इसके साथ ही ऐप पर अकाउंट बैलेंस चेक, यूपीआई स्कैन, अकाउंट स्टेटमेंट आदि कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नई तकनीक से लैस केनरा एआई1</strong><br />बता दें कि केनरा एआई1 ऐप में कई एडवांस फीचर का इस्तेमाल किया गया हैं. इसमें यूआई और यूएक्स जैसे टैक्नॉलिटी का इस्तेमाल किया गया है. इससे आपको ऐप में डैशबोर्ड का इस्तेमाल आसान हो जाएगा. इसके साथ ही ऐप में आपको आंखों में ब्राइटनेस एडजस्टमेंट की सुविधा भी मिलती है. इन सभी फीचर्स से ऐप का इस्तेमाल बहुत आसान हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/nsZ2g67 Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 2 लाख का निवेश, मिलेंगे पूरे 2.78 लाख! जानें योजना की डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/L6GJMKp Rate Hike: इस प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को सेविंग खाते और एफडी पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न! चेक करें नई दरें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert