MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Black Panther 2 Trailer: रिलीज हुआ 'ब्लैक पैंथर 2' का धमाकेदार ट्रेलर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Black Panther 2 Trailer: रिलीज हुआ 'ब्लैक पैंथर 2' का धमाकेदार ट्रेलर, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Black Panther Wakanda Forever Trailer:</strong> मार्वल स्टूडियोज की अगली पेशकश जिसका सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे यानी ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. मालूम हो कि साल 2018 में इस फिल्म का पार्ट वन रिलीज किया गया था. जिसमें दिवगंत अभिनेता चाडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) ने लीड रोल अदा किया था. हालांकि दुर्भाग्यवस 2020 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लैक पैंथर 2 का ट्रेलर है गजब</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं गौर किया जाए ब्लैक पैंथर 2 के इस ट्रेलर की तरफ तो आप देख सकते हैं कि इस बार फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा. वहीं वकांडा का सरताज बनने की जद्दोजहद ज्यादा दिखाई गई है. ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर के इस 2 मिनट 11 सेकेंड के शानदार ट्रेलर में आपको फिल्म की स्टार कास्ट टेनोच ह्यूर्टा, मार्टिन फ्रीमैन, लुपिता न्योंगो, एंजेला बैसेट,लेटिटिया राइट और विंस्टन ड्यूक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालांकि चाडविक की कमी इस ट्रेलर में साफतौर पर खली रही है. इतना ही नहीं ब्लैक पैंथर 1 को बेस्ट फीचर फिल्म के तौर पर ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/ys2cEkHskH4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस दिन रिलीज होगी ब्लैक पैंथर &nbsp;2</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं ब्लैक पैंथर 2 के इस शानदार ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. मालूम हो कि ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर (Black Panther Wakanda Forever) को इसी साल 11 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इसके साथ ही ब्लैक पैंथर 2 को &nbsp;हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलूगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में जारी किया जाएगा.&nbsp;</p> <p><a title="Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक" href="https://ift.tt/3AY1fpi" target="">Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक</a></p> <p><a title="Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन" href="https://ift.tt/nM2TqiX" target="">Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SQl2K3X

Related Post