MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

iPhone to Android Transfer Data : ऐसे ट्रांसफर करें आईफोन से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फोटो या वीडियो

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone to Android Transfer Data :</strong> अगर आप आईफोन यूजर हैं और अब एंड्रॉइड में स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं या आपको अपना कोई डाटा आईफोन से एंड्रॉयड में भेजना है, तो उसी के लिए हम आपको यहां कुछ तरीके बता रहे हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PC का कर सकते हैं उपयोग</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अपने iPhone को अपने पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें और फिर इसे अनलॉक करें.</li> <li>फिर अपने iPhone पर फोटो और वीडियो का एक्सेस पीसी या लैपटॉप को दें और अपने iPhone पर Allow टैप करें.</li> <li>फिर पीसी पर, स्टार्ट विंडोज बटन पर क्लिक करें और फोटो खोलें.</li> <li>अब Export का चयन करें और फिर कनेक्टेड डिवाइस से ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li>उन फोटो और वीडियो का चुनें जिन्हें आप Export करना चाहते हैं और फिर Export पर क्लिक करें.</li> <li>अब, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपने पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें और फाइल्स को एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर लें</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Google ड्राइव का उपयोग करें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अपने iPhone पर, Google ड्राइव ऐप डाउनलोड करें और इसपर अकाउंट बनाकर उसमें लोग इन करें</li> <li>फिर अपलोड पर टैप करें.</li> <li>अब फोटो और वीडियो में जाकर उन्हें सेलेक्ट कर लें.</li> <li>फिर अपलोड पर टैप कर दें.</li> <li>अब अपने एंड्रॉयड फोन पर, same अकाउंट से गूगल ड्राइव खोलें.</li> <li>आपके द्वारा अपलोड की गई इमेजेस को ढूंढें और सेलेक्ट कर लें.</li> <li>ऐप के ऊपरी-दाएं कोने में दिखाई देने वाले मेनू बटन पर टैप करें.</li> <li>इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करके वीडियो या फोटो को अपने फोन में डाउनलोड कर लें</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>iCloud का उपयोग करें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अपने iPhone पर अपने iCloud खाते में सभी फ़ोटो और वीडियो को सिंक करें.</li> <li>यदि सिंक करना नहीं आता है तो, इन स्टेप्स का पालन करें: सेटिंग्स ऐप्स&gt; फोटो&gt; आईक्लाउड फोटोज&gt; आईक्लाउड फोटोज विकल्प को टॉगल करें.</li> <li>अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर, गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र खोलकर iCloud.com पर जाएं और same खाते में लॉग इन करें.</li> <li>इसके बाद फोटो सेक्शन में जाएं और सेलेक्ट ऑल ऑप्शन पर टैप करें.</li> <li>फिर स्क्रीन के निचले दाएं कोने में दिखाई देने वाले तीन डॉट्स पर टैप करें.</li> <li>इसके बाद डाउनलोड पर टैप करके फोटो या विडियोज को डाउनलोड कर लें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BattRE Storie Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie, 132 किमी का है माइलेज" href="https://ift.tt/pYiEIqz" target="">BattRE Storie Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BattRE Storie, 132 किमी का है माइलेज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ZTE New Launch 2022: लॉन्च हो चुके हैं ZTE के 3 नए धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और सभी फीचर्स" href="https://ift.tt/X7o1c95" target="">ZTE New Launch 2022: लॉन्च हो चुके हैं ZTE के 3 नए धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और सभी फीचर्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m