<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Tab S8 Ultra On Amazon:</strong> इस साल सैमसंग ने प्रीमियम सेगमेंट के तीन टैबलेट लॉन्च किये थे जिसमें Samsung Galaxy Tab S8 Ultra के फीचर्स सबसे धांसू हैं. ये सबसे महंगा टैबलेट है जिससे आप लैपटॉप की तरह यूज कर सकते हैं, फोन की तरह भी और स्पीकर के लिये भी. अगर एक बार इस टैबलेट को खरीद दिया तो किसी और गैजेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानिये इस टैबलेट में क्या है खास और क्या मिल रही है डील.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VTkRZ6L Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/8ngE1wu" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Tab S8 Ultra 37.08 cm (14.6 inch) sAMOLED Display, RAM 12 GB, ROM 256 GB Expandable, S Pen in-Box, Wi-Fi Tablet, Graphite</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सैमसंग के न्यू टैबलेट सीरीज( Samsung Tablet) में सबसे महंगा टैब है Galaxy S22 Ultra 5G जिसके फीचर्स आईपैड की टक्कर के हैं.</li> <li>स्पेसिफिकेशन में ये किसी लैपटॉप से कम नहीं. इसमें 14.6 इंच की स्क्रीन है. इसमें लैपटॉप से भी ज्यादा 12 GB RAM है और 256 GB स्टोरेज है जिसे microSD card से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.</li> <li>इस टैबलेट के साथ s pen साथ आता है जिससे इसे नोटपैड की तरह यूज कर सकते हैं. साथ ही कीबोर्ड का ऑप्शन भी है जिससे इसे एकदम लैपटॉप की तरह यूज कर सकते हैं</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy Tab S8 Ultra 37.08 cm (14.6 inch) sAMOLED Display, RAM 12 GB, ROM 256 GB Expandable, S Pen in-Box, Wi-Fi Tablet, Graphite " href="
https://amzn.to/3qlrJ1k" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy Tab S8 Ultra 37.08 cm (14.6 inch) sAMOLED Display, RAM 12 GB, ROM 256 GB Expandable, S Pen in-Box, Wi-Fi Tablet, Graphite </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैबलेट का डील प्राइस</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस टैबलेट की कीमत है 1,25,000 रुपये लेकिन ऑफर में 17% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 1,05,044 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टैबलेट पर 9,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये और EMI कराने पर 1,750 रुपये का कैशबैक है. टैबलेट में एक दूसरा वैरियेंट कॉलिंग का भी है जिसकी कीमत 1,41,999 है लेकिन डील में 1,19,900 रुपये में मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/xv9rGZU" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैबलेट के बाकी फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 है और इसमें Quad speakers दिये हैं यानी इसमें 4 स्पीकर लगे हैं जिसमें Dolby Atmos साउंड है</li> <li>टैबलेट में शानदार कैमरा दिया है जिसमें 13MP और 6MP का डुअल कैमरा है. इसमें 12MP Ultra Wide और 12MP का Wide कैमरा है. टैबलेट में 12MP का फ्रंट कैमरा है</li> <li>टैबलेट में लेटेस्ट Snapdragon 8th Gen Chipset प्रोसेसर है जिसमें आप बेहतरीन गेमिंग का मजा ले सकते हैं.</li> <li>टैबलेट में बेहद पावरफुल 11200mAh की बैटरी है. टैबलेट को फास्ट चार्ज करने के लिये 45w सुपरफास्ट चार्जिंग दिया है. फुल चार्ज होने पर ये 14 घंटे तक चल जाता है</li> <li>इस टैबलेट में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस टैबलेट के साथ S Pen साथ आता है जिससे आप टैबलेट को नोटपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही लैपटॉप की तरह यूज करने के लिये इसके साथ एक कीबोर्ड खरीदने का भी ऑप्शन है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert