<p style="text-align: justify;"><strong>Best Xiaomi Phone On Amazon:</strong> 20 हजार की रेंज में स्मार्ट फोन में अच्छी डील चाहिये तो Xiaomi 11 Lite NE 5G बेस्ट ऑप्शन है. इस फोन की कीमत है 31,999 लेकिन डील में मिल रहा है 22% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ICICI के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का कैशबैक है इस फोन पर 14,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है .इन ऑफर्स के अलावा नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसमें आप बिना ब्याज दिये हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसकी कीमत चुका सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VTkRZ6L Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/274W9AZ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Xiaomi 11 Lite NE 5G (Vinyl Black 6GB RAM 128 GB Storage) | Slimmest (6.81mm) & Lightest (158g) 5G Smartphone | 10-bit AMOLED with Dolby Vision | Additional Exchange Offers Availablehttps://
amzn.to/3IvFh1P</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस फोन में एलेक्सा सपोर्ट है. इस फोन में 64 MP Triple Rear कैमरा है जिसमें 8MP अल्ट्रा वाइड, 5MP सुपर मैक्रो कैमरा है .इस फोन 20MP का सेल्फी कैमरा है. फोन के कैमरे में मूवी इफेक्ट, मैजिक जूम, स्लो शटर, टाइम फ्रीज, नाइट टाइम लैप्स, लॉन्ग एक्पोजर मोड्स के समेत कई एडवांस फीचर हैं जिससे फोटो काफी अच्छे आते हैं</li> <li>फोन में OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का स्क्रीन है.फोन में बेहतर ऑडियो के लिये Dolby विज़न सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं</li> <li>फोन में 6GB RAM है और 128GB स्टोरेज है. फोन में दूसरा वेरियेंट 8GB RAM है और 128 GB स्टोरेज है.फोन डुअल सिम का ऑप्शन है जिसमें दो 5G सिम लगा सकते हैं.</li> <li>फोन में 33W fast charger के साथ ‎4250mAH लिथियम-पॉलिमर पावरफुल बैटरी है जो सिर्फ 58 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On Xiaomi 11 Lite NE 5G (Vinyl Black 6GB RAM 128 GB Storage) | Slimmest (6.81mm) & Lightest (158g) 5G Smartphone | 10-bit AMOLED with Dolby Vision | Additional Exchange Offers Available" href="
https://amzn.to/3IvFh1P" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Xiaomi 11 Lite NE 5G (Vinyl Black 6GB RAM 128 GB Storage) | Slimmest (6.81mm) & Lightest (158g) 5G Smartphone | 10-bit AMOLED with Dolby Vision | Additional Exchange Offers Available</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/r3RvA52" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2</strong><strong>-realme Narzo 50 Pro 5G (Hyper Black 6GB RAM+128GB Storage) Dimensity 920 5G Processor |48MP Ultra HD Camera </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>20 हजार की रेंज में दूसरा बेस्ट फोन है realme Narzo 50 Pro जिसे कुछ समय पहले की लॉन्च किया गया है. 5G वाले इस फोन की कीमत है 25,999 रुपये लेकिन 15% डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 21,999 रुपये में. फोन पर 9,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</li> <li>फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48MP का मेन कैमरा है. 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में HD फोटोग्राफी मोड, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिये हैं.</li> <li>इस फोन में FHD स्क्रीन के साथ 6.4 inch की स्क्रीन है.फोन में सुपर फास्ट साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है. बेस्ट ऑडियो के लिये डुअल स्टीरियो स्पीकर दिये हैं.</li> <li>फोन में 5000mAh है जो 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है. इस मॉडल में 6 GB RAM है और 128GB स्टोरेज है जिसे 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On realme Narzo 50 Pro 5G (Hyper Black 6GB RAM+128GB Storage) Dimensity 920 5G Processor |48MP Ultra HD Camera " href="
https://amzn.to/3aOMoWA" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On realme Narzo 50 Pro 5G (Hyper Black 6GB RAM+128GB Storage) Dimensity 920 5G Processor |48MP Ultra HD Camera </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert