RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, 'भारतीय और हिंदू समानार्थी, दुनिया को सिखाया बलिदान'
<p style="text-align: justify;"><strong>Mohan Bhagwat Visit Meghalaya:</strong> राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि भारत का समग्र विकास ही आरएसएस का लक्ष्य है. उन्होंने पर्वतीय राज्य (Meghalaya के दो दिवसीय दौरे के पहले रविवार को एक जनसभा में कहा, ‘‘आरएसएस का लक्ष्य समाज को संगठित करना है ताकि भारत चहुंमुखी विकास कर सके. आरएसएस व्यक्तिगत स्वार्थों को त्यागकर देश के लिए बलिदान करना सिखाता है.’’</p> <p style="text-align: justify;">भागवत ने कहा कि आध्यात्मिकता पर आधारित सदियों पुराने मूल्यों में निहित आस्था देश के लोगों को बांधने वाली शक्ति है. भारतीय एवं हिंदू एक समानार्थी भू-सांस्कृतिक पहचान है. हम सभी हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों ने देश के प्राचीन इतिहास से बलिदान की परंपरा सीखी. भागवत ने कहा हमारे पूर्वज विभिन्न विदेशी भूमि पर गए और उन्होंने जापान, कोरिया, इंडोनेशिया और कई अन्य देशों को भी यही मूल्य (बलिदान की परंपरा) दिए.</p> <p><strong>'श्रीलंका के साथ खड़ा रहा'</strong></p> <p>आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न देशों में टीके भेजकर मानवता की सेवा की और वह आर्थिक संकट में श्रीलंका के साथ खड़ा रहा. जब भारत शक्तिशाली बनता है तो हर नागरिक शक्तिशाली बनता है. बता दें कि मोहन भागवत पूर्वोत्तर राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान आरएसएस के विभिन्न पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.</p> <p>हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में भी गए थे. इस दौरान वो ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन (All India Imam Organization) के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) से मिले थे. इमाम उमर अहमद इलियासी ने मुलाकात के बाद मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Chhattisgarh: आरएसएस के जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव पर राजनीति तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने साधा निशाना" href="https://ift.tt/EyKtnmf" target="null">Chhattisgarh: आरएसएस के जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव पर राजनीति तेज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने साधा निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RSS Meeting: आरएसएस प्रांत प्रचारक बैठक में हुए कई फैसले, बदला गया प्रचारकों का दायित्व" href="https://ift.tt/kI8YoGV" target="null">RSS Meeting: आरएसएस प्रांत प्रचारक बैठक में हुए कई फैसले, बदला गया प्रचारकों का दायित्व</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/iBYFoUG
comment 0 Comments
more_vert