
<p style="text-align: justify;"><strong>Federal Bank FD Rates:</strong> इस समय सरकारी समेत प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक एफडी (fixed deposits) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अगर आपका भी फिक्सड डिपॉजिट (FD interest rates) कराने का प्लान है तो बता दें कि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है. बैंक की नई दरें आज से यानी 18 जुलाई से लागू हो गई हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनरल पब्लिक को कितना मिलेगा फायदा?</strong><br />बैंक की ओर से किए गए संशोधन के बाद में 6 महीने से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की दरों में बदलाव किया गया है. बैंक इस समय ग्राहकों को 4.25 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजन्स को कितना मिल रहा फायदा?</strong><br />इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन ग्राहकों को जनरल पब्लिक की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा का फायदा मिल रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.75 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए चेक करें फिक्सड डिपॉजिट के लेटेस्ट रेट्स-</strong></em></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>6 महीने - 4.25 फीसदी</li> <li>9 महीने - 4.80 फीसदी</li> <li>1 साल - 5.45 फीसदी</li> <li>2 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>750 रुपये - 6 फीसदी</li> <li>3 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>4 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>5 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>6 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>2222 दिन - 5.95 फीसदी</li> <li>75 महीने - 5.95 फीसदी</li> <li>7 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>8 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>9 साल - 5.75 फीसदी</li> <li>10 साल - 5.75 फीसदी</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><em><strong>वरिष्ठ नागरिकों को कितना मिलेगा फायदा-</strong></em></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>6 महीने - 4.75 फीसदी</li> <li>9 महीने - 5.30 फीसदी</li> <li>1 साल - 5.95 फीसदी</li> <li>2 साल - 6.25 फीसदी</li> <li>750 रुपये - 6.50 फीसदी</li> <li>3 साल - 6.25 फीसदी</li> <li>4 साल - 6.25 फीसदी</li> <li>5 साल - 6.40 फीसदी</li> <li>6 साल - 6.40 फीसदी</li> <li>2222 दिन - 6.60 फीसदी</li> <li>75 महीने - 6.60 फीसदी</li> <li>7 साल - 6.40 फीसदी</li> <li>8 साल - 6.40 फीसदी</li> <li>9 साल - 6.40 फीसदी</li> <li>10 साल - 6.40 फीसदी</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, MCX ने जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें" href="
https://ift.tt/TLXDtQ0" target="">Gold Price Today: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, MCX ने जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC के साथ करें धार्मिक यात्रा, बालाजी समेत कई मंदिर घूमने का मिलेगा मौका, जानें कितना आएगा खर्च?" href="
https://ift.tt/C3jJQ4w" target="">IRCTC के साथ करें धार्मिक यात्रा, बालाजी समेत कई मंदिर घूमने का मिलेगा मौका, जानें कितना आएगा खर्च?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EsMFmOY
comment 0 Comments
more_vert