<p style="text-align: justify;"><strong>Dhaakad Song She's on Fire Teaser:</strong> कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके जोरदार ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी को और बढ़ा दिया है. 'धाकड़' फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले इसका पहला गाना She's on Fire गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है. गाने का टीजर कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>She's on Fire गाने में बादशाह देंगे आवाज:</strong></p> <p style="text-align: justify;">She's on Fire गाने में बादशाह ने अपनी आवाज दी है. कंगना रनौत के अलावा इस गाने में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. गाने में आपको कंगना रनौत के कई अवतार देखने को मिलेंगे. टीजर शेयर करने के साथ कंगना ने लिखा है, 'आग इतनी भीषण की फायर ब्रिगेड भी इसे बुझा नहीं सकती!'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म में कंगना का दिखेगा एक्शन अवतार:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'धाकड़' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें कंगना का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. बंदूक चलाने से लेकर विलेन से फाइट करती हुई इस फिल्म में वो नजर आएंगी. रजनीश घई इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. कंगना रनौत के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता नजर आएंगी. 24 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;">साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'थलाइवी' के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' रिलीज होने जा रही है. वैसे तो कंगना इन दिनों रिएलिटी शो लॉकअप को होस्ट कर रही हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म 'टेजस' और 'टीकू वेड्स शेरू' भी है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Nargis Dutt: जब कीमोथेरेपी के बाद खुद को शीशे में देखकर रो पड़ी थीं नर्गिस दत्त, कैंसर ने ले ली थी जान" href="
https://ift.tt/o4p07eJ" target="">Nargis Dutt: जब कीमोथेरेपी के बाद खुद को शीशे में देखकर रो पड़ी थीं नर्गिस दत्त, कैंसर ने ले ली थी जान</a></strong></p> <p><strong><a title="Kangana Ranaut in Eid Party: दीपिका-करण के साथ ईद की पार्टी करती नजर आईं कंगना रनौत, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान" href="
https://ift.tt/8EjWS41" target="">Kangana Ranaut in Eid Party: दीपिका-करण के साथ </a><a title="ईद" href="
https://ift.tt/rus5Zlt" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a><a title="Kangana Ranaut in Eid Party: दीपिका-करण के साथ ईद की पार्टी करती नजर आईं कंगना रनौत, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान" href="
https://ift.tt/8EjWS41" target=""> की पार्टी करती नजर आईं कंगना रनौत, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vNxhXSE
comment 0 Comments
more_vert