
<p style="text-align: justify;"><strong>Akasa Air Booking:</strong> अकासा एयर (Akasa Air ) 7 अगस्त, 2022 से अपनी पहली कर्मिशयल उड़ान की शुरुआत करने जा रही है. अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद ( Mumbai To Ahmedabad) के लिए रवाना होगी. पहले चरण में अकासा एयर की फ्लाइट्स चार शहरों मुंबई ( Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), बैंगलुरू (Bengaluru), कोच्चि (Kochi.) को आपस में जोड़ेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की टिकट की आप बुकिंग 22 जुलाई, 2022 यानि आज से शुरू हो चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई अहमदाबाद के बीच 28 वीकली फ्लाइट्स</strong><br />अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए 7 अगस्त को उड़ान भरेगी. ऑपरेशन की शुरुआत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच हर हफ्ते 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. 13 अगस्त, 2022 से बैंगलुरू और कोच्चि के बीच 28 वीकली फ्लाइट्स उड़ान भरेगी. अकासा एयर के फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू होने पर सीईओ विनय दूबे ने कहा कि, हम हमें फ्लाइट्स की टिकट के बेचने की शुरुआत होने पर बेहद रोमाचिंत हैं. हमें अपने कैटगरी में अबतक की सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ऑफर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकासा के एम्पलॉय की गर्मजोशी और कुशल ग्राहक सेवा, भरोसेमंद नेटवर्क और बेहद किफायती किराए प्रदान करने के साथ - ग्राहकों को उड़ान का शानदार अनुभव देने के लिए तत्पर हैं जो उन्हें बेहद पसंद आएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द अन्य शहरों के लिए भी शुरू होगी सेवा </strong><br />अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कर्मिशयल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि अकासा एयर पूरे देश में मौजूदा होगा साथ ही मेट्रो को टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के साथ जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हर महीने दो नए विमान को फ्लीट में शामिल किया जाएगा जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार करते हुए और अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert