MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Adani Power Share: अडानी सुधारेंगे इजरायल की छवि, 9500 करोड़ में ख़रीदा हैफा पोर्ट

Adani Power Share: अडानी सुधारेंगे इजरायल की छवि, 9500 करोड़ में ख़रीदा हैफा पोर्ट
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Gautam Adani Net Worth Update :</strong> एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के कारोबार की चमक पूरी दुनिया में बिखर रही है. अब अडानी पोर्ट्स का दायरा देश की सीमा से बाहर पहुँच बढ़ा रहा है. आपको बता दे कि उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) पहले से ही भारत की सबसे बड़ी बंदरगाह ऑपरेटर (Port Operator) है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंदरगाह लेने की तैयारी&nbsp;</strong><br />गौतम अडानी की कंपनी इजरायल के सबसे प्रमुख बंदरगाहों में से एक हैफा पोर्ट (Haifa Port) को करीब 9,500 करोड़ रुपये में लीज पर लेने जा रही है. इस बारे इजरायल (Israel) सरकार ने ऐलान कर दिया है. वही सोशल मीडिया पर गौतम अडानी ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गौतम अडानी का ट्वीट</strong><br />गौतम अडानी ने देर रात एक ट्वीट (Tweet) में इसकी जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है. अडानी ने पोस्ट किया,कि अपने पार्टनर गैडोट के साथ मिलकर इजरायल के हैफा पोर्ट के निजीकरण का टेंडर जीतकर उत्साहित हूं. यह दोनों देशों के लिए शानदार रणनीतिक व ऐतिहासिक महत्व रखता है. हैफा में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जहां भारतीयों ने साल 1918 में सैन्य इतिहास के सबसे शानदार कैवेलरी चार्जेज में से एक की अगुवाई की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अडानी की पार्टनर बनी लोकल कंपनी गैडोट</strong><br />इजरायल का यह अहम बंदरगाह भूमध्यसागर के तट (Mediterranean Sea Cost) पर स्थित है और इसका काफी ऐतिहासिक महत्व है. भूमध्यसागर के तट पर यह बंदरगाह व्यापार के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है. इजरायल ने कहा कि भारतीय कंपनी अडानी पोर्ट्स और स्थानीय केमिकल्स एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी गैडोट (Gadot) मिलकर इस बंदरगाह को खरीदने जा रही है. इन दोनों ने मिलकर 4.1 बिलियन शेकेल्स (Shekels) की बोली लगाई थी, जिसे सबसे बड़ा पाया है. शेकेल्स इजरायल की आधिकारिक मुद्रा है. इस अमाउंट को कंवर्ट करें तो यह करीब 1.18 बिलियन डॉलर यानी करीब 9,429 करोड़ रुपये हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इजरायल की छवि अडानी सुधारेंगे</strong><br />इजरायल के वित्त मंत्री एविगडोर लिबरमैन (Avigdor Lieberman) ने कहा कि, हैफा बंदरगाह के निजीकरण से बंदरगाहों पर कंपटीशन बढ़ेगा और जीवन-यापन की लागत में कमी आएगी. करीब 2 साल चली टेंडर की प्रक्रिया के बाद गैडोट और अडानी को यह सफलता हाथ लगी है. इजरायल को उम्मीद है कि अडानी के पास इस बंदरगाह के जाने से आयात की लागत कम होगी और लंबे वेट टाइम के लिए बदनाम इजरायली बंदरगाहों की छवि में सुधार होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अडानी के पास मेजॉरिटी हिस्सेदारी</strong><br />रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डील के तहत अडानी पोर्ट्स के पास इस बंदरगाह में 70% हिस्सेदारी रहेगी. वहीं स्थानीय कंपनी हैफा के पास बाकी की 30% हिस्सेदारी रहेगी. इस बंदरगाह का मालिकाना हक मिलने के बाद अडानी की टक्कर सीधे चीन से होगी. आपको बता दे कि इसी खाड़ी के निकट हाल ही में एक नया बंदरगाह शुरू हुआ है, जिसे चीन की कंपनी शंघाई इंटरनेशनल पोर्ट ग्रुप (Shanghai International Port Group) चलाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2054 तक संभालेंगे अडानी</strong><br />इजरायल देश में करीब 98% व्यापार समुद्र के रास्ते से किया जाता है. सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ को बनाए रखने के लिए लगातार इस सेक्टर को बेहतर बना रही है. हाल ही में पड़ोसी अरब देशों के साथ इजरायल के रिश्ते बेहतर हुए हैं. इससे इजरायल के साथ-साथ अडानी को भी फायदा होने वाला है, क्योंकि अरब देशों के साथ व्यापार के लिए हैफा सबसे अहम लोकेशन पर है. हैफा पोर्ट ने कहा कि नया ग्रुप साल 2054 तक उसका संचालन संभालेगा. उसे जो बोली मिली, वह उम्मीद से काफी ऊपर है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/M5tdaOD Diesel Price Today: महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें&nbsp;आपके शहर में फ्यूल के दाम घटे क्या</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/4TMZbUX Gates Net Worth: बिल गेट्स ने दान कर दिए 20 अरब डॉलर, अमीरों की लिस्ट में अडानी से नीचे खिसके</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1TXpnW5

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)