
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs West Indies 2nd ODI, Axar Patel:</strong> वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. अपनी इस विस्फोटक पारी में अक्षर ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इसके अलावा अक्षर ने पाक के शोएब मलिक का रिकॉर्ड भी तोड़ा. </p> <p style="text-align: justify;">एमएस धोनी ने 17 साल पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ छक्कों का एक खास रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अक्षर पटेल ने तोड़ दिया है. दरअसल, धोनी ने 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सात नंबर पर तीन छक्के जड़े थे. वहीं छह साल बाद 2011 में यूसुफ पठान ने भी सात नंबर पर तीन छक्के लगाकर माही के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. लेकिन अब अक्षर पटेल ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शोएब मलिक का 17 पुराना रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त</strong></p> <p style="text-align: justify;">वनडे क्रिकेट के इतिहास में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना शतक के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब अक्षर पटेल के नाम हो गया है. पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच का लेखा-जोखा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शाई होप के शतक व कप्तान निकोलस पूरन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 311 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते ही आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने नाबाद 64, श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/jos-buttler-quinton-de-kock-expressed-concern-about-busy-cricket-schedule-2176088"><strong>क्रिकेट के बिजी शेड्यूल से परेशान हैं दिग्गज खिलाड़ी! जोस बटलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने भी जताई चिंता</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/71xyYLd
comment 0 Comments
more_vert