<p style="text-align: justify;"><strong>25 years of Film Gupt:</strong> आज से 25 साल पहले एक ऐसी थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई, जिसको देखने के बाद सभी ने दातों तले उंगलिया दबा ली. वह फिल्म है गुप्त (Gupt). इस तरह कि फिल्म आजतक दोबारा नहीं बनी. फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) के अलावा काजोल (Kajol)और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) हैं. इस फिल्म में काजोल ने नेगेटिव किरदार निभाया है. बॉबी देओल ने कहा कि उन्होंने पहली बार किसी फिल्म के गाने में इतना डांस किया. वह गाना था ‘दुनिया हसीनों का मेला’(Ye Duniya Haseeno Ka Mela).</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/63ikeuE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म से जुड़ी बातें - </strong>फिल्म में हर किसी का रोल खास था. इस फिल्म में काजोल के नेगेटिव रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म गुप्त एक नहीं बल्कि कई वजहों से बॉबी देओल के लिए खास रही. उनके लिए इस फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर हर एक चीज अनोखी रही. फिर चाहे इस फिल्म के एक्शन सींस हो, डांस हो या फिर गानों की बात ही क्यूं ना हो.फिल्म गुप्त को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म मेकर्स ने इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राजीव राय के निर्देशन में बनी फिल्म गुप्त को प्रमोट करने के लिए पूरे 24 घंटों के लिए एक रोडियो चैनल बुक किया गया था. जिसमें बिना किसी विज्ञापन के गाने चलाये गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुनिया हसीनों का मेला सांग - </strong> बॉबी (Bobby Deol) ने बताया कि इस फिल्म में उनके डांस स्टेप्स के लिए उन्हें काफी रिहर्सल करनी पड़ी थी. बॉबी ने बताया कि जिस समय वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उन दिनों स्टूडियों में एयर कंडीशनिंग नहीं हुआ करती थी. बॉबी ने कहा कि वह डांस के लिए इतनी प्रेक्टिस करते थे कि उनके पसीने छूट जाया करते थे. जिसकी वजह से उनके कपड़ों पर सफेद धब्बे नजर आने लगते थे. उन्होंने उस एक गाने के लिए आठ-नौ जोड़ी काली जींस (Black Jeans) पहनी थीं. फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था और उसके तुरंत बाद ही फिल्म गुप्त थी. इस गाने में कोरियोग्राफर चिन्नी (Chinni)और रेखा प्रकाश (Rekha Prakash) ने उनके हाथों के वो स्टेप्स कराये, जो ‘बॉबी देओल के स्टाइल’ (Bobby Deol's Style) के नाम से मशहूर हुए.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/gFnWrdl
comment 0 Comments
more_vert