
<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp Alert :</strong> व्हाट्सएप अपने यूजर्स की चैट को सुरक्षित और खुद को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नए फीचर्स लाता रहता है.व्हाट्सएप पर ऐसा ही एक फीचर मैसेज टाइमर (message timer) का मिल रहा है.यह फीचर आपके भेजे गए मैसेज को ऑटोमेटिकली Unsend कर देता है.और फिर आपका संदेश गायब हो जाता है.अनसेंड के बाद संदेश को वापस लाने की सुविधा नहीं है.खास बात है कि इसे आप किसी भी नई चैट के लिए एक्टिवेट या डिएक्टिव कर सकते हैं।</p> <p style="text-align: justify;">अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.इससे पुराने व्हाट्सएप मैसेज को गायब हो जाते हैं.एक ओर बात हम आपको बता दें कि आप इसे कभी भी एक्टिव और डिएक्टीव कर सकते हैं और इससे कोई मौजूदा चार प्रभावित नहीं होगी.गायब होने के लिए आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिनों का समय निर्धारित कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे एक्टिवेट करें मैसेज टाइमर</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इसके लिए अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें।</li> <li>अब Settings में जाएं</li> <li>अब Account ऑप्शन पर टैप करें और Privacy में जाएं।</li> <li>यहां Default Message Timer नाम के फीचर पर क्लिक कर दें.</li> <li>अब ऊपर दिए गए तीन ऑप्शन- 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन में से किसी एक को चुनें।</li> <li>इनेबल होने के बाद सभी नई चैट के मैसेज तय समय के बाद ऑटोमैटिकली गायब हो जाएंगे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट :</strong> आप अलग अलग chats में जाकर भी इसे एक्टिव कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस फीचर का फायदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप ने कहा, "यह तय करना कि मैसेज कितने समय तक रहेगा, अब यह आपके हाथ में है.व्हाट्सएप चैट के जरिए हम बिना सोचे हर चीज की एक डिजिटल कॉपी छोड़ने के आदी हो चुके हैं.यानी हमारी हर बातचीत का रिकॉर्ड लगातार बनता जा रहा है.यही वजह है कि व्हाट्सएप ने पिछले साल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लॉन्च किया था.यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.इसके लिए WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।"</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ZTE New Launch 2022: लॉन्च हो चुके हैं ZTE के 3 नए धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और सभी फीचर्स" href="
https://ift.tt/xotGbUh" target="">ZTE New Launch 2022: लॉन्च हो चुके हैं ZTE के 3 नए धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिये कीमत और सभी फीचर्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple को बदलना पड़ेगा आईफोन का चार्जिंग पोर्ट, यूरोपीय यूनियन ने दिया झटका" href="
https://ift.tt/2Co0DPH" target="">Apple को बदलना पड़ेगा आईफोन का चार्जिंग पोर्ट, यूरोपीय यूनियन ने दिया झटका</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4QflKp8
comment 0 Comments
more_vert