MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Watch: बल्लेबाज के पैड पर लगी गेंद, बॉलर-फील्डर के साथ ही अंपायर भी करने लगे अपील

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Odiham and Greywell Cricket Club:</strong> किसी भी मैच में अंपायर की भुमिका प्रमुख होती है. क्रिकेट मैच सुचारू रूप से चले और सही निर्णय लिए जाएं, यह सुनिश्चित करना अंपायर्स के लिए काफी कठिन होता है. अंपायर से अक्सर कैच और लेग विकेट के लिए अपील की जाती है. कुछ अपील जहां अंपायर के लिए खास होती हैं तो कुछ का निर्णय देना काफी कठिन होता है. खासकर जब गेंदबाज पूरी तरह से आश्वस्त हो कि उसे विकेट मिल गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल</strong><br />इंग्लैंड में एक क्लब मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली. इसमें अंपायर अपनी भूमिका को कुछ समय के लिए भूल गया और स्टंप के सामने पैड पर एक बल्लेबाज के रैप किए जाने के बाद गेंदबाजी टीम की अपील में शामिल हो गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना उस समय हुई जब ओडिहम और ग्रेवेल क्रिकेट क्लब (Odiham and Greywell Cricket Club) ओवरटन क्रिकेट क्लब (Overton Cricket Club) के खिलाफ खेल रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्लब ने शेयर किया वीडियो</strong><br />पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवरअन का स्कोर 12/5 था और गेंदबाज सोफी कुक (Sophie Cook ) ने एक गेंद बाहर फेंकी. इसे माइकल ईल्स (Michael Eeles) ने छोड़ने की कोशिश की. गेंद उनके पैड पर लगी और गेंदबाज व फील्डर ने अपील कर दी, इसी दौरान अंपायर भी आउट की अपील करते नजर आए. ओडिहम क्रिकेट क्लब ने घटना का एक वीडियो शेयर किया है. क्लब ने इस वीडियो के साथ लिखा, "जब आपका अंपायर एक खिलाड़ी होता है और इसमें शामिल होना पसंद करता है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">When your umpire is a player and just loves to be involved&hellip;. By appealing himself! 🤦🏼 <a href="https://twitter.com/crickshouts?ref_src=twsrc%5Etfw">@crickshouts</a> <a href="https://twitter.com/Frogboxlive?ref_src=twsrc%5Etfw">@Frogboxlive</a> <a href="https://twitter.com/wecricket_?ref_src=twsrc%5Etfw">@wecricket_</a> <a href="https://t.co/3LAdMDFCg1">pic.twitter.com/3LAdMDFCg1</a></p> &mdash; OdihamCricketClub (@OdihamCricket) <a href="https://twitter.com/OdihamCricket/status/1533347010358788096?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/mPwIncY Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/1AjMWI3 Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG