Udyami Bharat कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, छोटे व्यापारियों के लिए दी बड़ी सौगात | MSME
<p>पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/lYk8Wpe" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Modi) दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ‘राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस’ योजना, ‘पहली बार एमएसएमई एक्सपोर्टर्स की क्षमता निर्माण’ योजना और ‘प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ की नई सुविधाओं का शुभारंभ किया. पीएम ने इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े, भारत के प्रॉडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है. हमारी सरकार, आपके इसी सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है, नई नीतियां बना रही है. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert