
<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs NZ:</strong> आस्ट्रेलिया में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन 18 से 30 नवंबर के बीच होगा. इसके साथ ही अगले साल न्यूजीलैंड की टीम लिमिटिड ओवर्स सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, ''भारत विश्व कप के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में तीन टी20 और आकलैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड आएगा.''</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से आगे कहा गया, ''ब्लैककैप्स इसके बाद पाकिस्तान दौरे और भारत में लिमिटिड ओवर्स के लिए उपमहाद्वीप के दौरे पर जाएंगे और फिर फरवरी की शुरुआत में टीम स्वदेश लौटेगी और तौरंगा (दिन-रात्रि), वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की तैयारी करेगी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>व्यस्त रहेगी न्यूजीलैंड की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलेगा जो पिछले साल आयोजित होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का बचा हुआ एक टेस्ट है. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला भी होगी.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला के लिए जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो टी20 विश्व कप से पहले होगा.</p> <p style="text-align: justify;">व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात का टेस्ट भी खेलेगी जबकि 2022-23 के घरेलू सत्र में छह टीम देश का दौरा करेंगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की पुरुष टीम तथा बांग्लादेश की महिला टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dybHw2F के खिलाफ टेस्ट से पहले बोले राहुल द्रविड़- अब गलती करने का समय नहीं</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert