<p style="text-align: justify;"><strong>Ravi Shastri On Dinesh Karthik:</strong> भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन शानदार रहा. इस सीजन उन्होंने कई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए फिनिशर का रोल निभाया. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कई बार मुश्किल हालात से निकाला.</p> <p style="text-align: justify;">दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का स्ट्राइक रेट इस सीजन 183.33 का रहा. उन्होंने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 16 मैचौं में 330 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'साउथ अफ्रीका सीरीज दिनेश कार्तिक के लिए अच्छा मौका'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए अच्छा मौका है. अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अनुभवी खिलाड़ी है. यह सीरीज उनके लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस टूर्नामेंट में वह भूमिका निभा सकते हैं, जो कभी महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) निभाते थे. गौरतलब है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. हालांकि, अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'महेन्द्र सिंह धोनी जैसा हो फिनिशर'</strong></p> <p style="text-align: justify;">रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको टीम के नजरिए से सोचना पड़ता है. टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढ़ालना पड़ता है. अब यह फैसला टीम को करना पड़ेगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे या फिर लोअर ऑर्डर में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि विकेटकीपर के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसा खिलाड़ी चाहिए, जो कीपिंग के अलावा बढ़िया फिनिश करने की क्षमता रखता हो. इस टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसा खिलाड़ी पहले से है, जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेगें. इसलिए लोअर ऑर्डर में अच्छा फिनिशर चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/HZVcImS Dhoni: कलाकार ने कपड़े पर उकेरी धोनी-जीवा की खास तस्वीर, माही ने खुद जाकर खरीदा</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GaKpFIO Dhawan: बेटे से मिलकर खुश हुए टीम इंडिया के गब्बर, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert