Loudspeaker Row: राज ठाकरे पर मामला दर्ज होने पर संजय राउत का तंज, 'यहां अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलती'
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics:</strong> महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष के बीच जारी नोकझोंक के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के ऐलान ने महाराष्ट्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. हालांकि आज सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ बैठक कर उन्हें कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह का एक्शन लेने की छूट दी है और कहा है कि वो किसी आदेश का इंतजार न करें वो खुद मामलों एक्शन लें. महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक के बीच मंगलवार को शिवसेना संजय राउत ने मीडिया के सवाल जिसमें राज ठाकरे पर मुकदमा दर्ज होने की बात पूछी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'इस तरह के मामले पूरे देश में होते हैं. ऐसे भड़काऊ भाषणों पर इस प्रकार के एक्शन हो जाते हैं इसमें बड़ी बात क्या है.'</p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना सांसद यहीं नहीं चुप हुए उन्होंने राज ठाकरे पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश हो रही है. कुछ लोगों को बाहर से ले आकर महाराष्ट्र में दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में चेतावनी वाली राजनीति नहीं चलती है. शिवसेना सांसद ने आगे कहा, ये उद्धव ठाकरे की सरकार है यहां अल्टीमेटम नहीं चलता है. महाराष्ट्र में केवल ठाकरे सरकार के शब्द काम करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत आए दिन विवादित बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Such cases are filed across the country. If somebody gives an instigating speech, if somebody writes something like that, such actions are taken against it. What is the big deal about it?: Shiv Sena leader Sanjay Raut on case registered against MNS chief Raj Thackeray <a href="https://t.co/5DVFt3CElv">pic.twitter.com/5DVFt3CElv</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1521427410041810944?ref_src=twsrc%5Etfw">May 3, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मराठी मानुष फेल अब हिन्दुत्व की राजनीति करेंगे राज ठाकरेः संजय राउत</strong><br />इसके पहले औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली पर तंज कसते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि, जिस वक्त हुआ था बाबरी विध्वंस कहां थे राज ठाकरे. बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लाउडस्पीकर के खिलाफ एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे आज रैली करेंगे. क्या अब राज ठाकरे का मराठी मानुष कार्ड फेल हो गया है और अब इनका हिन्दुत्व जागा है. मराठी मानुष से हिंदुत्व के ट्रैक पर आने वाले राज ठाकरे ने शिवाजी के गढ़ औरंगाबाद को चुना है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">It is Uddhav Thackeray's govt here. What ultimatum? It doesn't work here. Ultimatum politics will not work in Maharashtra. Only the word of the Thackeray govt will work here: Shiv Sena leader Sanjay Raut when asked about MNS chief Raj Thackeray's ultimatum over loudspeakers <a href="https://t.co/neFVY8wyFO">pic.twitter.com/neFVY8wyFO</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1521432399678099456?ref_src=twsrc%5Etfw">May 3, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिवसेना के धैर्य की परीक्षा ली तो 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगाः संजय राउत</strong><br />इसके पहले 23 अप्रैल को महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर जारी हुए बवाल के बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान कर विवाद को और बढ़ा दिया. जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी भी हुई. जिस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा को सीट से दोबारा चुनाव जीतने की चुनौती दी है और कहा है कि, जो भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यही भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Loudspeaker Row:राज ठाकरे के एलान पर महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- आदेश का इंतजार ना करें, एक्शन लें" href="https://ift.tt/3x5ZwqP" target="">Loudspeaker Row:राज ठाकरे के एलान पर महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- आदेश का इंतजार ना करें, एक्शन लें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/kPURhtc 2022: राज ठाकरे ने अक्षय तृतीया की महाआरती का फैसला लिया वापस, कहा- 'कल ईद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert