
<p style="text-align: justify;"><strong>Swara Bhaskar:</strong> कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 19 जून को अपने जीवन के 52 साल पूरे किए. इस दौरान राहुल गांधी को सियासी गलियारे से लेकर फिल्मी हस्तियों ने भी जन्मदिन की बधाईंयां दी. इस कड़ी में भला बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कैसे पीछे रह सकती थीं. हालांकि राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना स्वरा भास्कर को भारी पड़ गया है, जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वरा भास्कर ने ऐसे किया राहुल गांधी को बर्थ डे विश</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में चल रहे हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने रविवार को कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को उनके 52वें जन्मदिन पर बधाई दी. स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर राहुल को बर्थ डे विश करते हुए लिखा है कि भारत फिलहाल जिस रास्ते पर अग्रसर है, उसके बारे में अपने विश्लेषण और भविष्यवाणी में हर समय सही ठहरने वाले शख्स को जन्मदिन की ढे़र सारी बधाईंयां. इतना ही देश के प्रति आपकी लड़ाई के लिए आपको और शक्ति हासिल हो. इसके अलावा स्वरा भास्कर ने अपने इस ट्वीट में मौजूदा समय में देश में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और राहुल गांधी के पुराने बयानों को शामिल किया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Happy birthday to the man who has often been right in his analysis and prediction about the path India is on..<br />Best wishes and more power to your fight <a href="
https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> ✨ <a href="
https://t.co/xixfNSlfvk">
pic.twitter.com/xixfNSlfvk</a></p> — Swara Bhasker (@ReallySwara) <a href="
https://twitter.com/ReallySwara/status/1538535570183704576?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स ने की स्वरा भास्कर की आलोचना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अक्सर अपने बयानों को लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ता है. लेकिन फिलहाल स्वरा ने जिस तरीके से राहुल गांधी को बर्थ डे विश किया है, उसी की वजह से फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. जिसके तहत एक ट्विटर ने लिखा है कि 'आप इन्हें चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने को बोलिए क्या अगली बार इनकी पार्टी जीतेगी.' अन्य यूजर ने कहा है कि 'देश को जलता देख आपको खुशी मिलती है मैडम, ये सब एक साजिश के तहत हो रहा है. '</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट" href="
https://ift.tt/TBMCF6u" target="">Entertainment News Live Updates: 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया खास पोस्ट</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा" href="
https://ift.tt/adRFuMT" target="">Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert