Subodh Kant Sahay: पीएम मोदी पर सुबोधकांत सहाय का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं
<p style="text-align: justify;"><strong>Subodh Kant Sahay Controversial Statement:</strong> अग्निपथ योजना और ईडी (ED) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस (Congress) सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं इसी बीच अपने संबोधन में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर विवादित बयान दे डाला. </p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर (Hitler) से करते हुए कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा. उन्होंने आगे कहा कि मोदी को शायद पता नहीं है कि हम किस परंपरा फॉलो करते हैं. राहुल गांधी मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं. ये झारखंड़ में सीएम को कैसे हटाया जाएं, रोज षड़यंत्र कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मोदी ने हिटलर का सारा अध्याय पार कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने जताई असहमति</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुबोधकांत सहाय के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. वहीं कांग्रेस नेता भी इस बयान से पल्ला झाड़ते नजर आए. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इस बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं. हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीके से ही जारी रहेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बयान पर दी सफाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि ये एक नारा है कि जो हिटलर (Hitler) की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा. <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/IFv52s9" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Modi) से पूछिए, उन्होंने भी ये नारा जरूर लगाया होगा. उनसे पूछिए कि वह कौन सा रास्ता अपना रहे हैं. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को डिफेंड करने के लिए सेना के तीनों जनरल को आगे कर दिया गया, पीएम और रक्षा मंत्री कहां हैं? </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explainer: यूक्रेन-रूस जंग के चलते क्यों दुनिया में पड़े खाने के लाले? जानें खाद्य संकट की असल वजह" href="https://ift.tt/QzP6CZG" target="">Explainer: यूक्रेन-रूस जंग के चलते क्यों दुनिया में पड़े खाने के लाले? जानें खाद्य संकट की असल वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, पुलिस ने जताया सुसाइड का शक" href="https://ift.tt/ChMcGHu" target="">Maharashtra: सांगली में एक ही घर से मिली 9 लोगों की लाश, पुलिस ने जताया सुसाइड का शक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert