MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC Policy: Term Plan लेना है तो LIC भी दे रही ऑप्शन, LIC Tech Term में मिलता है 50 लाख रुपये तक का फायदा

LIC Policy: Term Plan लेना है तो LIC भी दे रही ऑप्शन, LIC Tech Term में मिलता है 50 लाख रुपये तक का फायदा
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Term Plan Policy:</strong> एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 (LIC's Tech Term Plan) टर्म प्लान लेने वालों के लिए एक अच्छा प्लान है क्योंकि इसमें आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने की पूरी क्षमता है. इस पॉलिसी या टर्म प्लान में आपको न्यूनतम 50 लाख रुपये तक का बीमा प्लान मिल सकता है. जैसे कि अन्य टर्म प्लान में होता है उसी तरह एलआईसी की टेक- टर्म 854 लेने वाले बीमाधारक के परिवार को उसकी मृत्यु के मामले में वित्तीय सुरक्षा मिलती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं इस पॉलिसी की खासियतें</strong><br />इसे एलआईसी की सबसे सस्ती टर्म प्लान पॉलिसी में से एक माना जाता है.<br />इस स्कीम को 18 साल से 65 उम्र तक के सभी व्यक्ति खरीद सकते हैं.<br />इसमें आप कम प्रीमियम भरकर भी 50 लाख तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.<br />इसमें डेथ बेनिफिट के अलावा नॉमिनी जोड़ने का भी ऑपिशन मिलता है.<br />महिलाएं इस पॉलिसी को खरीदें तो प्रीमियम पेमेंट में स्पेशल डिस्काउंट मिलता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं पॉलिसी की शर्तें</strong><br />ये प्लान केवल ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है.<br />टेक टर्म प्लान को कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए खरीद सकते हैं.<br />जिनकी खुद की आमदनी है वो ही ये टर्म प्लान ले सकते हैं.<br />पॉलिसीधारक के 80 साल तक होने पर ही ये टर्म प्लान काम करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रीमियम भरने के तीन विकल्प हैं इसमें</strong><br />इस टेक टर्म प्लान में रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल तीनों तरह से प्रीमियम जमा किया जा सकता है. रेगुलर प्रीमियम यानी जितने साल तक पॉलिसी ली उतने साल कर प्रीमियम भरें. लिमिटेड प्रीमियम में पॉलिसी के कुल टेन्योर में से 5 साल या 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में पॉलिसी लेते वक्त ही सारा प्रीमियम एक बार में चुकाना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे भरना होगा प्रीमियम-कितना होगा अमाउंट</strong><br />अगर पॉलिसीधारक 21 साल में 20 साल के लिए प्लान लेता है, तो सालाना 6,438 रुपये का प्रीमियम देना है. 40 साल के लिए 8,826 रुपए का प्रीमियम लगेगा. 40 साल की उम्र में टेक टर्म प्लान 20 साल के लिए खरीदेंगे उन्हें 16,249 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा. 40 साल के लिए इसका प्रीमियम सालाना 28,886 रुपये हो जाएगा. इसे ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड दोनों तरीके से प्रीमियम को दिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच्योरिटी पर पैसा नहीं मिलेगा- डेथ बेनेफिट को जानें</strong><br />टेक टर्म प्लान के पॉलिसीधारक पॉलिसी पीरीयड के आखिर तक जीवित रहते हैं तो कोई पैसा नहीं मिलेगा. हालांकि डेथ बेनेफिट के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनकी सालाना आय से 7 गुना ज्यादा पैसा नॉमिनी को मिलेगा. जिस तिथि को बीमाधारक की मृत्यु हुई, उस तारीख तक कुल प्रीमियम का 105 फीसदी नॉमिनी को मिलेगा. सिंगल प्रीमियम देने वाले पॉलिसीधारक की मौत होने पर सिंगल प्रीमियम का 125 फीसदी नॉमिनी को मिलता है. डेथ बेनेफिट के तहत बीमाधारक की मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड की पूरी रकम नॉमिनी को दी जाती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>नोटः एलआईसी पॉलिसी का यहां बताया गया विवरण एलआईसी की वेबसाइट पर मौजूद लिंक से डाउनलोड किए गए ब्रोशर के मुताबिक बताया गया है. कोई भी पॉलिसी लेने से पहले उसके टर्म और कंडीशन और पॉलिसी बॉन्ड को अवश्य संभालकर पढ़ लें.</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Afw8QYe Silver Rate Today: देश के इन शहरों में सोना खूब सस्ता, यहां 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आए भाव</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/8oGFE2g Holidays In July 2022: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए आपके राज्य में किस दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AhwTrNf

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)