Student Suicide: बिहार के रहने वाले छात्र ने दिल्ली के पीजी में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
<p style="text-align: justify;"><strong>Suicide In Delhi:</strong> दिल्ली (Delhi) के कोटला मुबारकपुर (Kotla Mubarakpur) में एक छात्र ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. छात्र पीजी (PG) में रहता था और यहां रहकर एक निजी इंस्टीट्यूट (Private Institute) में पढ़कर नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस छात्र ने पंखे से लटकर आत्महत्या की है. छात्र का नाम अनुभव त्रिपाठी (Anubhav Tripathi) था और बिहार का रहने वाला था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) भी नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार की है. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध नहीं है, आत्महत्या का ही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के बाद चीजें और साफ होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रात को की थी बर्थडे पार्टी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के मुताबिक शनिवार रात पीजी में 5-6 दोस्तों ने बर्थडे पार्टी मनाई थी और रात करीब 10 बजे सभी बच्चे अपने-अपने कमरे मे चले गए. रविवार सुबह करीब 9 बजे दूसरे कमरे में मौजूद छात्रों ने मृतक छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद वार्डन ने भी दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुभव के मां-बाप को भी किया फोन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बार-बार खटखटाने पर भी जब अनुभव (Anubhav) ने अंदर से दरवाजा (Door) नहीं खोला तो उसके पिता (Father) को कॉल किया गया. उनके फोन (Phone) का भी जब अनुभव ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया तो दरवाजे (Door) को जोर से धक्का लगाया गया जिससे कुंडी खुल गई. दरवाजा खुलने पर देखा तो अनुभव की गर्द गमछे में लिपटी हुई पंखे (Fan) से लटकी हुई थी जिसके बाद उसको अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="<p style=" href="https://ift.tt/6ql3KW2 Suicide Case: प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी का बनाया था प्लान, नहीं पहुंचा बॉयफ्रेंड तो लड़की ने लगा ली फांसी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Auraiya News: मोबाइल चोरी के शक में पिटाई के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप" href="https://ift.tt/sHYlvbW" target="">Auraiya News: मोबाइल चोरी के शक में पिटाई के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert