
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ और बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. स्मॉलकैप, मिडकैप की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है और इसका असर पूरे दिन दिखाई देता रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे बंद हुआ बाजार</strong><br />आज की मार्केट क्लोजिंग के समय बीएसई का सेंसेक्स 135.37 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 51,360.42 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 67.10 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15,293.50 पर जाकर कारोबार बंद हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी का हाल</strong><br />आज के कारोबार के बंद होते समय निफ्टी 50 के 50 में से 15 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे और 35 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था. बैंक निफ्टी हालांकि हरे निशान में बंद हुआ है और ये 125.95 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 32,743 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p><strong>आज के बाजार की मुख्य बातें</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">तेल, गैस, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए हैं.</li> <li style="text-align: justify;">आईटी, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली के साथ कारोबार बंद हुआ है. </li> <li style="text-align: justify;">मिडैकप शेयर 303 अंक गिरकर 25,877 के लेवल पर बंद हुए हैं.</li> </ul> <p><strong>आज के गिरने वाले शेयर</strong><br />आज के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन 6.10 फीसदी टूटा है और विप्रो 3.77 फीसदी गिरावट पर था. श्री सीमेंट 3.66 फीसदी तो एचडीएफसी लाइफ 3.29 फीसदी नीचे बंद हुआ. एसबीआई लाइफ में 3.10 फीसदी की गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है. </p> <p><strong>आज के चढ़ने वाले शेयर</strong><br />आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.76 फीसदी और बजाज फाइनेंस 2.73 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं. कोल इंडिया 2.25 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.11 फीसदी की तेजी दिखा रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.79 फीसदी का उछाल देखा जा रहा था. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/mx2K3eV Connection Costly: एलपीजी कनेक्शन लेना कैसे हो चुका है महंगा, देखिए बढ़े हुए चार्ज की पूरी लिस्ट</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="
https://ift.tt/7cDB1Eq News: PNB ने फ्यूल की खरीद पर डिजिटल पेमेंट से मिलने वाली 0.75 फीसदी छूट को वापस लिया, ये बताई वजह</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert