MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

SSC GD 2018: नौकरी की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का आंदोलन, नागपुर से दिल्ली तक पैदल मार्च

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>SSC GD 2018 Candidates March From Nagpur To Delhi:</strong> अर्ध सैनिक बलों (Para Military Forces) के लिये स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन की 2018 (SSC GD 2018) में निकली भर्ती विवादों में घिर गई है. करीब 60 हज़ार पदों के लिये निकाली गई भर्ती में पांच हज़ार अभ्यार्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है. पीड़ित छात्र और छात्राएं इसके लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. क़रीब पचास से ज़्यादा युवा नागपुर (Nagpur To Delhi) से दिल्ली के लिए तपती गर्मी में तिरंगा झंडा हाथ में लेकर सड़क पर निकल पड़े हैं. abp न्यूज़ ने इन युवकों की तकलीफ़ को उनके साथ चल कर महसूस किया. नेशनल हाईवे 26 पर चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर चलते हुए ये युवक नागपुर से निकलकर दिल्ली जा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">नौकरी की मांग को लेकर नागपुर से दिल्ली के लिए निकले इन छात्रों के टी शर्ट पर लिखा है वर्दी दो या अर्थी दो. दरअसल इन सारे युवाओं ने SSCGD 2018 की परीक्षा दी थी, जिसका मक़सद अर्ध सैनिक बलों में कांस्टेबल बनना था. कुल 60210 भर्ती निकाली थी जिस पर सिर्फ़ 55913 को नियुक्ति दी गई. बाक़ी के पांच हज़ार अभ्यर्थी जो मेडिकल फ़िट भी घोषित थे उन्हें नियुक्ति नहीं मिली, जिसके बाद वो बाक़ी की नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नागपुर से दिल्ली पैदल मार्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">नौकरी की मांग करते हुए छात्रों ने पहले दिल्ली में धरना दिया फिर नागपुर में आमरण अनशन किया था. और अब दिल्ली तक पैदल मार्च कर रहे हैं. हाथों में तिरंगा झंडा लिये युवकों को अर्ध सैनिक बलों में जाने की ख्वाहिश थी, जिसके लिए इन्होंने काफी मेहनत भी की थी. मगर अब ऐन मौक़े पर अपनी नौकरी के लिये नियुक्ति पत्र ना दिये जाने के कारण सभी आंदोलन कर रहे हैं. ये युवक महाराष्ट्र, असम, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नौकरी के लिए अभ्यार्थियों का आंदोलन</strong></p> <p style="text-align: justify;">करीब पचास से ज़्यादा युवकों के इस जत्थे में छह लड़कियां भी हैं जो इन लड़कों के साथ चल रहीं हैं. इनमें से कुछ तो अपने घर बताकर भी नहीं आई हैं. ये सभी अभ्यार्थी पूरी तरह से अपने इंतजामों पर ही निर्भर हैं. इन्हें जहां मिल जाता है खा लेते हैं जहां ठिकाना मिलता है सो जाते हैं. इस बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इनका हौसला बढ़ाया है. चलते-चलते इनके पैरों में छाले भी आ गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संसद में भी उठ चुका है मसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस परीक्षा को लेकर संसद (Parliament) में भी कई बार मामला उठा तो गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने 25 अप्रैल को जानकारी दी कि SSC की कांस्टेबल GD परीक्षा (SSC GD Constable Recruitment 2018) में बाक़ी रह गईं भर्तियों को अगले साल 20121 में होने वाली 25272 भर्तियों में समाहित कर दिया गया. जिसकी अधिसूचना जारी कर परीक्षा करा ली गई है. उधर अभ्यार्थी इसे अन्याय बता रहे हैं और फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं. करीब 700 किमी का सफर तय करने के लिए ये जिद पर अड़े हैं और इस लंबे सफर के लिए इनका हौसला टूटा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="P Chidambaram: 5 ट्रिलियन डॉलर GDP के लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ली चुटकी, बताया शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला" href="https://ift.tt/9UhfKav" target="">P Chidambaram: 5 ट्रिलियन डॉलर GDP के लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ली चुटकी, बताया शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Varun Gandhi: 'जो नौजवान सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर क्यों'? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी" href="https://ift.tt/1Oo9IZr" target="">Varun Gandhi: 'जो नौजवान सीमा पर जाकर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर क्यों'? फिर अपनी ही सरकार पर बरसे वरुण गांधी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m