<p style="text-align: justify;"><strong>SRK Jawan Look:</strong> हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की अपकमिंग फिल्म जवान का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया है. जवान के टीजर के बाद हर तरफ शाहरुख के इंटेस लुक की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. इस बीच नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने शाहरुख खान के जवान (Jawan) लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक अनोखा संदेश दिया है. दरअसल नागपुर सिटी पुलिस एसआरके जवान लुक के जरिए बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों के खिलाफ इशारा कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिना हेलमेट ड्राइव करने वालों के लिए अनोखा संदेश</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हेलमेट पहनने की जागरुकता के किए नागपुर सिटी पुलिस ने यह अनोखा तरीका अपनाया है. नागपुर सिटी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की आने वाले फिल्म जवान में शाहरुख के लुक फोटो को शेयर किया है. साथ ही नागपुर सिटी पुलिस ने कैप्शन में लिखा है कि जब आप बिना हेलमेट ड्राइव करते हैं. दरअसल इस फोटो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान के चेहरे पट्टी बंधी हुई है. साथ ही उनके चेहरे पर चोट के गहरे निशान भी हैं. ऐसे में नागपुर पुलिस का कहना है कि हेलमेट जरुर पहने वरना जवान के शाहरुख खान की तरह आप भी चोटिल होकर इस तरह पट्टी बांधे नजर आएंगे. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">When you drive without a helmet : <a href="
https://twitter.com/hashtag/BetterLateThanNever?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BetterLateThanNever</a> * <a href="
https://twitter.com/hashtag/RoadSafety?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RoadSafety</a> <a href="
https://t.co/EakZYDbzBO">
pic.twitter.com/EakZYDbzBO</a></p> — Nagpur City Police (@NagpurPolice) <a href="
https://twitter.com/NagpurPolice/status/1533298378045415424?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ </strong></p> <p style="text-align: justify;">सड़क सुरक्षा अधिनियम (Road Safety) के आधार पर नागपुर सिटी पुलिस का यह तरीका अजीबोगरीब है लेकिन गहरा संदेश पहुंचा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स नागपुर पुलिस के इस तरीके को काफी सराह रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिसके तहत एक ट्वीटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के जवानों के लिए एक अच्छा मैसेज है ये. तो वहीं दूसरे यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि क्या शानदार मैसेज आपने दिया है नागपुर पुलिस थैंक्यू. मालूम हो कि शाहरुख खान (SRK) की फिल्म जवान अगले साल 2 जून को रिलीज होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश" href="
https://ift.tt/ZdkXY10" target="">Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह" href="
https://ift.tt/eNSrzoH" target="">Watch: ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख के गाने 'जादू तेरी नज़र' पर दिखाया अपना नया टैलेंट, वीडियो देख आप कहेंगे वाह</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert