
<p style="text-align: justify;"><strong>Sourav Ganguly on Virat Kohli:</strong> IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. कोहली इस सीजन लगातार सस्ते में आउट हो रहे हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले के साथ लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. दरअसल, इस साल अक्टूबर महीने में आस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप प्रस्तावित है. लेकिन टीम इंडिया के दो प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का फॉर्म आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ जाएंगे विराट और रोहित'</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त बाकी है. गांगुली का मानना है कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म की मुझे कोई चिंता नहीं है. मुझे पता है कि दोनों बड़े खिलाड़ी हैं. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी ठीक-ठाक वक्त है. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों दिग्गज बल्लेबाज फॉर्म में वापसी कर लेंगे. हालांकि, आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी. साथ ही इसके अलावा इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ भी टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी. साथ ही आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ भी टी20 सीरीज खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस सीजन 3 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं कोहली</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से अब तक 13 मैचों में महज 236 रन निकले हैं. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 113.46 जबकि औसत 19.67 का रहा है. इसके अलावा कोहली इस सीजन अब तक 3 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. आईपीएल के 14 सालों के इतिहास में कोहली के लिए यह सबसे खराब सीजन रहा है. इससे कम रन कोहली ने आईपीएल 2008 में बनाया था. वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा है. रोहित अब तक 12 मैचों में महज 218 रन बना सके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 125.29 जबकि औसत 18.17 का रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/kucyY8H एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज, जानें लिस्ट में कौन कौन है शामिल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/m6WjxhZ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tZIkmBJ
comment 0 Comments
more_vert