
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala:</strong> दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद उनका आखिरी गाना एसवाईएल (SYL Song) हाल ही में रिलीज किया गया था. सिद्धू मोसेवाला के इस गाने को फैन्स ने भरपूर प्यार दिया, जिसकी वजह से एसवाईएल गाने को रिलीज के चंद घंटों में मिलियन्स व्यूज हासिल हो गए थे. लेकिन अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala) के इस लेटेस्ट सॉन्ग को यूट्यूब ने हटा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से रीमूव हुआ एसवाईएल</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि सिद्धू मोसेवाला का एसवाईएल अब आपको यूट्यूब पर देखने नहीं मिलेगा. इस गाने को यूट्यूब पर ओपन करने पर स्क्रीन पर यह जानकारी सामने आती है कि सरकार की आपत्ति के कारण कानूनी शिकायत के तहत इस गाने को हटाया गया है. सिद्धू मोसेवाला के इस गाने में किसान आंदोलन, लाल किले और पंजाब-हरियाणा के बीच जारी एसवाईएल मुद्दों को हवा दी गई थी. जिसको लेकर हरियाणा की कई हस्तियों ने मोसेवाला के इस गाने पर आपत्ति जताई थी. इतना ही नहीं इस गाने में अन्य विवादित मसलों को भी दर्शाया गया था. हालांकि इस गाने के हटाने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Coward Indian government banned sidhu moosewala's new song "SYL" in India. Reward of speaking truth and standing for their people. <a href="
https://twitter.com/hashtag/SidhuMosseWala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SidhuMosseWala</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SYLByLegendMoosewala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SYLByLegendMoosewala</a> <a href="
https://t.co/tYJVF0ouB6">
pic.twitter.com/tYJVF0ouB6</a></p> — Amandeep Singh (@Amandeep1900) <a href="
https://twitter.com/Amandeep1900/status/1540977418454056960?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चंद घंटों में यह गाना हो गया था सुपरहिट</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मोसेवाला की मौत के 26 दिन बाद यानी 24 जून को यह एसवाईएल (SYL) गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala)के इस लास्ट सॉन्ग को फैन्स ने ढेर सारा प्यार दिया. आलम यह रहा कि 2 दिन में एसवाईएल गाने पर कुल 27 मिलियन व्यूज हो गए थे. साथ ही 33 लाख लोगों ने सिद्धू मोसेवाला के आखिरी गाने को पसंद भी किया था. मालूम हो कि सिद्धू मोसेवाला के ज्यादातर गानें विवादों का हिस्सा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?" href="
https://ift.tt/atSnGVy" target="">Entertainment News Live: सोनाली बेंद्रे ने अंडरवर्ल्ड को लेकर किया खुलासा, अर्चना पूरन सिंह का मज़ाक बनते देख कैसा महसूस करते हैं बच्चे?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच" href="
https://ift.tt/xZMjO1v" target="">फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3I784Vd
comment 0 Comments
more_vert