MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sidhu Moose Wala Murder: मनकीरत औलख को सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड में मिली क्लीन चिट, इस गैंग ने लगाए थे गंभीर आरोप

Sidhu Moose Wala Murder: मनकीरत औलख को सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड में मिली क्लीन चिट, इस गैंग ने लगाए थे गंभीर आरोप
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Murder:</strong> मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड को लेकर आए दिन कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं. हाल ही में सिद्धू मोसेवाला के मर्डर के मामले में फेमस पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) का नाम काफी उछला है. इस बीच पंजाब पुलिस की ओर से मनकीरत को सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड में क्लीन चिट दे दी है. मालूम हो कि सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद बंबीहा गैंग ने मनकीरत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मनकीरत को मिली क्लीन चिट</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पंजाब पुलिस सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड के दोषियों की छानबीन बड़ी ही बारिकी से कर रही है. ऐसे में पंजाब पुलिस के हत्थे कुछ हत्यारोपी भी चढ़ चुके हैं. वहीं पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का नाम सिद्धू मोसेवाला के मर्डर केस से जोड़ा जा रहा था. ऐसे में अब ऐंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजीपी (ADGP) प्रमोद बान की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सिद्धू मोसेवाला हत्याकांड में मनकीरत औलख का कोई रोल नहीं मिला है, जिसते तहत इस मामले में उनको क्लीन चिट दी जाती है. दरअसल सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद से पूरी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से हिल चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंबीहा गैंग ने लगाए थे मनकीरत औलख पर आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद गैंगेस्टर दविंदर बंबीहा गैंग ने मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) पर सिद्धू के मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder) की साजिश का आरोप लगया था. बंबीहा गैंग की तरफ से यह कहा गया था कि मनकीरत लॉरेंस गैंग को पंजाबी इंडस्ट्री के सभी सिंगरों की जानकारी देता है. जिसके लिए इस गायक को लॉरेंस गैंग से पैसे भी मिलते हैं. हालांकि क्लीन चिट मिलने के बाद अब मनकीरत औलख ने कहा है कि यह उनको बदनाम करने की एक सोची समझी साजिश थी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान" href="https://ift.tt/nX2txlG" target="">Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं." href="https://ift.tt/jiu3SU9" target="">Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं.</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/B4YMn73

Related Post