MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Sidhu Moose Wala Case: गोल्डी बराड़ और बिश्नोई गैंग बातचीत के लिए करता है इन कोडवर्ड का इस्तेमाल, सिग्नल एप के जरिए होती हैं बातें

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Case:</strong> पंजाबी गायक <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/0oBP3qI" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) से पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त में चल रही पूछताछ में सौरभ महाकाल ने इस बार उसके गैंग के सदस्यों के साथ होने वाली बातचीत के माध्यम और कोडवर्ड का खुलासा किया है. कोडवर्ड (Codeword) इसलिए इस्तेमाल लिए जाते हैं ताकि जांच एजेंसियां उनका पता ना लगा सकें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों ने बताया कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar), विक्रम बराड़ (Vikram Brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) अपने शूटरों और ऑपरेटरों से सिग्नल एप के जरिए बातचीत करते थे. बता दें कि, गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में है और विक्रम ऑस्ट्रिया में है. सूत्रों ने ये भी बताया कि अलग-अलग पेमेंट एप यूज करने के लिए गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ ने इंटरनेशनल नंबर खरीद रखे हैं और सिग्नल एप के जरिए गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ शूटरों और बिश्नोई गैंग के लोगों से कनेक्ट होते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोल्डी बराड़ ने कुछ नियम भी बनाए </strong></p> <p style="text-align: justify;">जांच में ये भी सामने आया है कि सिग्नल एप के जरिए कम्युनिकेशन सिस्टम को सेफ बनाए रखने के लिए गोल्डी बराड़ ने कुछ नियम भी बनाए हैं. गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ ने दर्जन भर से ज्यादा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखे हैं और खास बात ये है कि किसी की भी नजर में ना आए इसलिए हर एक शूटर को सिग्नल एप के जरिए बातचीत के दौरान ही बता दिया जाता है कि वो अगली बार किस फेक इंस्टाग्राम आईडी से कम्युनिकेट कर सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम्युनिकेशन से पहले ही आ जाता है सीक्रेट कोड&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों ने बताया कि कम्युनिकेशन करने से पहले ही शूटर या फिर गैंगमेंबर और गोल्डी बराड़ के पास एक-एक सीक्रेट कोड आ जाता है और दोनों लोग बातचीत करने से पहले वो कोड कम्युनिकेट करेंगे और जब ये दोनों मैच होंगे तो ही ये समझा जाएगा की सामनेवाला कोई और नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar), विक्रम बराड़ (Vikram Brar) या उनके गैंग का सदस्य है. अगर इमरजेंसी में किसी गैंग मेंबर को गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ से कम्युनिकेट करना है तो उन्हें कुछ स्पेशल इंस्टाग्राम एकाउंट दिए गए होते हैं जिसपर कोड शेयर कर बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के लोग उनसे कम्युनिकेट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बातचीत के लिए इस्तेमाल होते हैं ये कोडवर्ड-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">पहला कोड - ##</li> <li style="text-align: justify;">दूसरा कोड- **</li> <li style="text-align: justify;">तीसरा कोड- !!</li> <li style="text-align: justify;">चौथा कोड- ^^</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moose Wala Case: सौरभ महाकाल से हुई पूछताछ, मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटर्स के नामों का हुआ खुलासा" href="https://ift.tt/huYwAmj" target="">Sidhu Moose Wala Case: सौरभ महाकाल से हुई पूछताछ, मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटर्स के नामों का हुआ खुलासा</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC Tatkal Booking: फटाफट करना है तत्काल टिकट बुकिंग तो अपनाएं ये आसान ट्रिक, मिल जाएगी कंफर्म टिकट" href="https://ift.tt/bhO2qr9" target="">IRCTC Tatkal Booking: फटाफट करना है तत्काल टिकट बुकिंग तो अपनाएं ये आसान ट्रिक, मिल जाएगी कंफर्म टिकट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RWcAJU1