<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Great Indian Festival Sale:</strong> फेस्टिवल सीजन में बड़ा स्मार्ट टीवी का लेने का मन है तो अमेजन की सेल में मिस ना करें. इस सेल में वन प्लस के 65 इंच के टीवी पर आ गयी है साल की सबसे बेस्ट डील जिसमें ये मिल रहा है 60 हजार रुपये से कम में. ये 4K LED Smart Android TV टीवी है जिसमें एलेक्सा और वॉइस कमांड का सपोर्ट है और बाकी फीचर्स भी दमदार है. इस वेरियेंट में 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के 3 ऑप्शन मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Bb0T3OK Great Indian Festival Sale Deals And Offers</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/KCYZS4s" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV 65U1S (Black) (2021 Model) </strong></p> <p style="text-align: justify;">65 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से हिचक रहे हैं तो अमेजन पर चल रही फेस्टिवल सेल का फायदा उठायें. सेल में अपना पुराना टीवी देकर वन प्लस ब्रांड का नया 65 इंच का स्मार्ट टीवी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वन प्लस के इस टीवी की कीमत है 69,999 रुपये लेकिन डील 59,999 रुपये में मिल रहा है..यानी MRP पर सीधे 10 हजार रुपये का ऑफ मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">टीवी को SBI कार्ड से खरीदने पर 3 हजार रुपये से ज्यादा का कैशबैक और 3,760 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है यानी अपना कोई पुराना टीवी देकर इस टीवी पर 3,760 की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं. कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के अलावा इस टीवी को सिर्फ 2,867 रुपये की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमें हर महीने की इंस्टॉलमेंट पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV 65U1S (Black) (2021 Model) " href="
https://ift.tt/UnFMQDo" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On OnePlus 163.8 cm (65 inches) U Series 4K LED Smart Android TV 65U1S (Black) (2021 Model) </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस टीवी में?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>ये 4K LED Smart Android TV है जिसमें 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के 3 ऑप्शन मिल रहे हैं. इस टीवी के स्पेशल फीचर्स में हैंड्स-फ़्री वॉयस कंट्रोल है यानी सिर्फ आवाज के बेस पर आप कोई भी कमांड दे सकते हैं. Google असिस्टेंट के माध्यम से कोई भी कमांड दे सकते हैं और OnePlus के फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.</li> <li>टीवी का रिज़ॉल्यूशन 4K है और डिस्प्ले LED है. बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और 95.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है जो विजन के लिये अच्छा है. बेहतरीन साउंड है लिये 30 वॉट आउटपुट जिसमें Dynaudio के साथ Dolby Audio भी है</li> <li>इस टीवी में सभी प्राइम ओटीटी एप जैसे Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama, Hotstar चल सकते हैं</li> <li>कनेक्शन के लिये Wi-Fi, USB, Ethernet, HDMI केबल आप कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए भी कनेक्टर दिये हैं</li> <li>इंस्टॉलेशन के लिये इस TV बॉक्स के अंदर वॉल माउंट आता है. और अमेज़ॅन होम सर्विसेज इसको इंस्टॉल किया जायेगा. अगर प्रोडक्ट में कोई ख़राबी है, कुछ टूटा हुआ है या आप इसे बदलना चाहते हैं तो डिलीवरी के 10 दिनों के भीतर इस प्रोडक्ट को बदल सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/sDxSvml" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-OnePlus 125.7 cm (50 inches) U Series 4K LED Smart Android TV 50U1S (Black)</strong></p> <p style="text-align: justify;"> वन प्लस के 50 इंच के टीवी की कीमत 31,999 रुपये से शुरु है. इसमें कैशबैक और डिस्काउंट शामिल है. इसके फीचर्स सेम 65 इंच टीवी जैसे हैं लेकिन स्क्रीन साइज 50 इंच है. साथ ही इसमें दूसरा वेरियेंट 55 इंच का है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है लेकिन डील में पूरे 23% के डिस्काउंट के बाद 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन टीवी पर भी कैशबैक और एक्सचेंज बोनस है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amazon Great Indian Festival All Smart TV Deal " href="
https://ift.tt/JC8Uuxq" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Great Indian Festival All Smart TV Deal </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा। यहाँ बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ti4FpP8
comment 0 Comments
more_vert