Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर मूसेवाला के लिए अंतिम अरदास, बेटे की जुदाई याद कर पिता हुए भावुक, बोले- 10-15 साल जिंदा रखेंगे यादें
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Murder Case:</strong> पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की आत्मा की शांति के लिए मानसा में आज भोग समागम (Bhog Ceremonies) कराया गया. इस मौके पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) और मां चरण कौर भावुक हो गए. इस मौके पर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मूसेवाला खुद चुनाव लड़ना चाहता था, उसमें राजा वडिंग या किसी का कोई कसूर नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग राजा वडिंग को बुरा भला न कहें. उन्होंने एक बार फिर से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उसकी यादों के जरिए मैं मूसेवाला को 10-15 साल तक जिंदा रखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि कई बार जब विवाद में नाम आता था तो वो कहता था कि उसने कुछ नहीं किया फिर भी उसका नाम क्यों आ जाता है. मूसेवाला के लिए आज अंतिम अरदास भी रखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10-15 साल मूसेवाला की यादों को जिंदा रखूंगा- पिता</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने भावुक होकर कहा कि सिद्धू जो बना अपने दम पर बना था. मैं उसकी यादों को 10-15 साल तक जिंदा रखूंगा. कई बार जब विवाद में नाम आता था तो वो कहता था कि उसने कुछ नहीं किया फिर भी उसका नाम क्यों आ जाता है? एक बार विवाद में नाम आने के बाद वो रोया भी था. उस वक्त हमने उसे बस इतना कहा था कि जब तुमने कुछ गलत नहीं किया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मूसेवाला के लिए अंतिम अरदास</strong><br /> <br />पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने आगे कहा कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) चाहता तो निजी सुरक्षा ले सकता था कभी किसी से खतरा नहीं लगा था जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, आराम नहीं करूंगा. जांच के लिए समय भी दूंगा. मूसेवाला के लिए मानसा के बहरली अनाज मंडी में अंतिम अरदास (Antim Ardas) रखा गया. समारोह में भाग लेने के लिए पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों से पुरुषों, बच्चों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. बता दें कि हमलावरों ने 29 मई को जवाहरके गांव में पंजाबी गायक <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/WmLFh3q" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की गोली मारकर हत्या कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Target killings: क्या कश्मीर की जेलों से चल रहा है आंतकी नेटवर्क? ISI से मिल रहा टारगेट किलिंग का एजेंडा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट" href="https://ift.tt/HoSTn8r" target="">Target killings: क्या कश्मीर की जेलों से चल रहा है आंतकी नेटवर्क? ISI से मिल रहा टारगेट किलिंग का एजेंडा, खुफिया एजेंसियां अलर्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस की जांच में मूसेवाला मर्डर में आया सोनीपत के मनजीत ऊर्फ भोला का नाम" href="https://ift.tt/e2F3xGC" target="">Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस की जांच में मूसेवाला मर्डर में आया सोनीपत के मनजीत ऊर्फ भोला का नाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert