Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस सरकार के वादे झूठ का पुलिंदा हैं- रुद्रपुर में PM Modi का सियासी वार
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi in Rudrapur: </strong>उत्तराखंड में प्रचार जोरों पर है, क्योंकि 14 फरवरी को राज्य में वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रपुर में पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने कोरोना के दौरान मुफ्त राशन और कई अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबों को सहायता प्रदान की. अगर कांग्रेस राज्य पर शासन कर रही होती तो भ्रष्टाचार होता." पहले की सरकार अगर होती तो क्या ये मुफ्त राशन आप तक पहुंचता? बहनों को जो मुफ्त सिलेंडर मिले, वो क्या पहले की सरकार में आप तक पहुंचते? बहनों के खातों में जो लाखों रुपये भेजे गए, पहले की सरकार होती तो क्या वो आप तक पहुंचते?</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ, फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो. इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है. अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोज़गार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें. ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे, लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा उनकी सरकार ने उत्तराखंड को सड़कों से वंचित रखा. वो कहते थे कि पहाड़ी राज्यों में आधुनिक हाईवे कैसे बनेंगे. हम यहां हाईवे भी बना रहे हैं, रेलवे से भी जोड़ रहे हैं और एयरपोर्ट का भी विकास कर रहे हैं. वो आपके बीच आकर झूठ का चौका लगा रहे हैं, लेकिन इसकी सच्चाई ये ही है कि उत्तराखंड में घोटाले के चौके-छक्के लगाते रहे, ये उनका चरित्र है. ये वो लोग हैं जिन्होंने खनन माफियाओं के साथ मिलकर, मां गंगा को भी नहर घोषित कर दिया था. ये लोग मां गंगा को भी लूटने में लगे थे.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/TwAc2e1" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने कहा यही हम में और उनमें फर्क है. हम मां गंगा की स्वच्छता के लिए काम करते हैं, ये गंगा पर हाथ साफ करने के लिए काम करते हैं. विकास के कामों को लेकर कुछ लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग अपने समय की लूट, खसोट, भ्रष्टाचार पर जवाब नहीं दे पा रहे हैं. अचानक इन लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति की याद आ रही है, जिन लोगों को देश की विरासत कभी समझ नहीं आई, वो आज संस्कृति की बातें कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान हिंदुस्तान के बच्चों को आने वाली सदियों तक प्रेरणा देने की ताकत रखता है, लेकिन उन्हें वीर साहिबजादों का बलिदान भी कभी नजर नहीं आया. भाजपा की सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है. जो लोग उत्तराखंड की पहचान को खत्म करने के लिए साजिश कर रहे हैं, वो लोग उत्तराखंड की संस्कृति के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. बहुत पुरान कहावत है- 'मुंह में राम, बगल में छूरी...'</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं. जो लोग भारत को राष्ट्र मानते ही न हों, राष्ट्र की भावना का अपमान करते हों, राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों, वो लोग उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं. उत्तराखंड के पास एक अवसर है, कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करे. उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/NJQpKmE Election: यूपी की 55 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, उत्तराखंड और गोवा में भी आज प्रचार का आखिर दिन, दिग्गज लगा रहे दम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/D20V6ge Bengal Municipal Election: अनोखी मांग! राजनीतिक दलों से प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील कर रही जनता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/56HKpZx
comment 0 Comments
more_vert