UP Assembly Election 2022: Akhilesh Yadav पर Anurag Thakur का हमला, बोले- Azam Khan का बैकग्राउंड सब जानते हैं
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election:</strong> केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है. जेल में बंद सपा नेता आजम खान को लेकर अखिलेश के दिए गए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ये लोग कभी शांतिपूर्ण चुनाव चाहते ही नहीं हैं. सपा हमेशा परेशानियां पैदा करती है और लोगों को कुचलती है. आजम खान वोटरों और पोलिंग अफसरों को डराने के लिए जाने जाते हैं. अखिलेश यादव को शांतिपूर्ण माहौल पसंद नहीं आ रहा है कि लोगों ने पहले चरण में बीजेपी के लिए वोट डाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बरेली में अनुराग ठाकुर ने कहा, वे दोबारा टेंशन पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने पहले चरण में नाहिद हसन (कैराना से सपा प्रत्याशी) को याद किया और अब दूसरे चरण में वे आजम खान को याद कर रहे हैं. पांचवे और छठे चरण तक वे मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को याद करेंगे. </p> <blockquote class="twitter-tweet" data-partner="tweetdeck"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> सभी जानते हैं कि आज़म ख़ान की पृष्ठभूमि क्या है। वे किस तरह से महिलाओं और अनुसूचित जाति के वर्ग के ऊपर टिप्पणियां करते थे और मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव हंसते थे। दलित का अपमान तब भी किया, दलित का अपमान आज भी करते हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बरेली, उत्तर प्रदेश <a href="https://t.co/cpcE9hY4cy">pic.twitter.com/cpcE9hY4cy</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1492430819792941057?ref_src=twsrc%5Etfw">February 12, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर कोई आजम खान का बैकग्राउंड जानता है. कैसे वह महिलाओं, अनुसूचित जाति के लोगों पर टिप्पणियां कसते थे और बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हंसते और तालियां बजाते थे. वे तब दलितों का अपमान करते थे, आज भी वे दलितों का अपमान करते हैं. बेटियां तब भी सुरक्षित नहीं थीं, सपा नेताओं के साथ वे आज भी सुरक्षित नहीं हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जब अनुराग ठाकुर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड की घोषणा को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं चाहता हूं कि जैसे ही वह सत्ता में आएं, इसे लागू करें.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा था, ''ये पहला चुनाव है जब आजम खान (Azam Khan) साहब नहीं हैं. सोचिए कि उनपर कैसे मुकदमे लगे हैं. उनपर बकरी चोरी का, भैंस चोरी का, किताब चोरी का मुकदमा लगा है. उनके खिलाफ केस झूठे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि झूठे मुकदमे की उम्र लंबी नहीं होती है. सही है कि परेशानी में हैं, उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. अब्दुल्ला को भी उठानी पड़ी है. बीजेपी उन्हें परेशान कर रही है. हमें कोर्ट पर भरोसा है. सभी झूठे मुकदमे हटाए जाएंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/NJQpKmE Election: यूपी की 55 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, उत्तराखंड और गोवा में भी आज प्रचार का आखिर दिन, दिग्गज लगा रहे दम</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a href="https://ift.tt/D20V6ge Bengal Municipal Election: अनोखी मांग! राजनीतिक दलों से प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील कर रही जनता</a></strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center"> </div> </div> </section> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/56HKpZx
comment 0 Comments
more_vert