
<p><strong>Kiara Sidharth To Romance Once Again On Big Screen:</strong> कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भले ही कभी अपने रिलेशनशिप में होने का सच खुद से नहीं कबूला है, लेकिन फिल्मी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर तक इन्हीं के चर्चे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. अब इनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर चाहने वालों की खुशी दोगुनी हो जाएगी.</p> <p>खबर है कि, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharti Malhotra) एक साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों की जोड़ी ने फिल्म शेरशाह में खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद से फैंस इन्हें रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते हैं. इस बीच इनकी एक साथ फिल्म में आने की खबर जाहिर है सभी के लिए किसी ट्रीट की तरह होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकते है. दोनों ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट देख ली है और दोनों को यह खूब पसंद आई है. अब बस दोनों का साइन करना ही बाकी रह गया है. सब कुछ ठीक रहा है तो एक बार फिर इस कपल को साथ में देखने का मौका मिलेगा, जिसका वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे.</p> <p>बात करें इन दोनों के बाकी प्रोजेक्ट्स (Sidharth Kiara Upcoming Film) की तो फिल्हाल दोनों के ही किस्मत के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं. हाल ही में दोनों की फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं कियारा आडवाणी की पिछले दिनों रिलीज हुई दोनों ही फिल्में भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो की काफी सराहना हुई. दूसरी ओर सिद्धार्थ के खाते में इस समय मिशन मजनू और थैंक गॉड जैसी फिल्में हैं.</p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/GDkyBVi Pannu: शाहरुख खान के साथ फिल्म दुनकी को लेकर तापसी पन्नू ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/OEqZ9hA जंक फूड कितना एन्जॉय करती हैं दीपिका पादुकोण? ऋतिक रोशन के पोस्ट में हुआ खुलासा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OSCzFmg
comment 0 Comments
more_vert