
<p style="text-align: justify;"><strong>Sapna Chaudhary Latest Haryanvi Song:</strong> सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने देसी डांस अंदाज़ को लेकर फैंस के दिलों पर राज़ करती हैं. सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए-दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. इस बीच सपना का नया गाना (Sapna Choudhary New Song) रिलीज हुआ है. सपना के इस लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग (Latest Haryanvi Song) का टाइटल है- 'छोरा मेरी जान से ' है.</p> <p style="text-align: justify;">सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'छोरा मेरी जान से ' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में एक बार फिर से सूट सलवार पहने अपने देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. देसी क्वीन का ये अंदाज पहले ही उनके फैन्स के दिलों पर छाया हुआ है. अब जब उनका ये गाना रिलीज किया गया तो वो रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग 'छोरा मेरी जान से ' में सपना चौधरी एक छोरे के प्यार बावरी सी नजर आ रही हैं और पूरे गाने में बस आकाश खत्री पर ही नजरें जमाए हुए हैं. ऊपर से सपना का ये देसी लुक और उनके फैन्स के बीच क्रेज पैदा कर रहा है. देखते ही देखते सपना चौधरी का ये गाना इंटरनेट पर छा गया है. </p> <p><iframe title="Chhora Meri Jaan Ss (Official Video) | Sapna Choudhary | UK Haryanvi | New Haryanvi Song 2022" src="
https://www.youtube.com/embed/WCCw2aFRwl8" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">इस गाने के बारे में जानकारी सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है और इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा है- ‘प्यार हासिल करने से कही बेहतर होता है, वो सफर जब आप किसी के हो चुके होते हो और उसे पता भी नही होता, ऐसे ही मीठे खुशनुमा अहसास की कहानी है ये गीत 'छोरा मेरी जान से'...एक्ट्रेस ने आगे लिखा है उम्मीद है आपको गाना अच्छा लगेगा और बाकी गानो की तरह आप भरपूर प्यार और आर्शीवाद देंगे...</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त" href="
https://ift.tt/wBfTQh7" target="">Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'हेरा फेरी' का बनेगा सीक्वल" href="
https://ift.tt/wA6Ph14" target="">Entertainment News Live Updates: रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'हेरा फेरी' का बनेगा सीक्वल</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksxgYVZ
comment 0 Comments
more_vert