
<p style="text-align: justify;">सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर हैं, जो अपने चाहने वालों के बीच अपनी फिल्मों के अलावा अपने दबंग अंदाज़ के कारण भी चर्चाओं में रहते हैं. इनका बॉलीवुड में काफी दबदबा देखने को मिलता है. वहीं ये कभी भी किसी से भी पंगे ले लेते हैं. हालांकि एक बार भरी महिफल में अपने ज़माने के दिग्गज एक्टर रहे राज कुमार (Raaj Kumar) ने इनकी बोलती बंद कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, जिसमें वो सपोर्टींग रोल में नज़र आए थे. हालांकि इसके बाद साल 1989 में वो सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल नज़र आए, जो सुपरहिट साबित हुई और इसके ज़रिए सलमान को काफी पॉपुलैरिटी मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज कुमार हो गए थे सलमान से गुस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म को सुपरहिट होने की खुशी में सूरज बड़जात्या ने एक सक्सेसे पार्टी रखी थी, जिसमें राज कुमार भी आए थे. वहीं उन्होंने कहा कि वो फिल्म के सार स्टार्स से मिलना चाहते हैं. जिसके बाद सूरज उन्हें सलमान से मिलवाने ले गए. जब सलमान उनसे मिले तो उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछ दिया जिसके बाद राज कुमार काफी गुस्सा हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ की हम कौन हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, इससे पहले सलमान राज कुमार से कभी नहीं मिले थे. वहीं जब वो पहली बार उनसे मिले, तो उन्होंने राज कुमार से पूछा कि ‘आप कौन हैं?’ गौरतलब है कि, राज कुमार इंडस्ट्री के एक बड़े और मशहूर कलाकार थे. ऐसे में सलमान ने उन्हे पहचानने सा इंकार कर दिया. जिससे राज कुमार काफी गुस्सा हुए, और उन्होंने सलमान से कहा- ‘बेटे जाकर अपने अब्बा से पूछो कि मैं कौन हूं.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="
https://ift.tt/S7uMnaB Viral Video: चांद सी शर्मा जाती हैं मोनालिसा, सुरमा लगाए लगती हैं बेहद खूबसूरत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NtEFM9Q Song: शिल्पी राज के नए गाने ने मचाया कोहराम, अंकुश राजा के साथ मिलकर एक्ट्रेस ने ले ली चाहने वालों की जान</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4QflKp8
comment 0 Comments
more_vert