<p style="text-align: justify;"><strong>Brett Lee:</strong> ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee:) ने बताया है कि वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सामने गेंदबाजी करने से कतराते थे क्योंकि सचिन की बल्लेबाजी तकनीक बहुत मजबूत थी. ब्रेट ली ने यह बात शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से उनके यू-ट्यूब चैनल के एक शो राइवल्स यूनाइटेड में कही.</p> <p style="text-align: justify;">शोएब अख्तर ने इस शो में ब्रेट ली से कई सवाल पूछे. इन्हीं में एक सवाल था कि वह किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से नफरत करते थे? इस पर ब्रेट ली ने सचिन का नाम लिया. ब्रेट ली ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर, क्योंकि वह बहुत अच्छे बल्लेबाज थे. उनके पास शानदार तकनीक थी.'</p> <p style="text-align: justify;">सचिन और ब्रेटली का आमना-सामना हमेशा से दिलचस्प रहता था. ब्रेट ली अपने दौर के दिग्गज तेज गेंदबाज थे और सचिन उसी दौर के महान बल्लेबाज. क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों की टक्कर देखने का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शोएब अख्तर के फटाफट सवाल, ब्रेट ली के फटाफट जवाब</strong><br />सबसे मुश्किल बल्लेबाज के इस सवाल के बाद शोएब अख्तर ने ब्रेट ली से एक के बाद एक कई सवाल किए. शोएब अख्तर के इन फटाफट सवालों का ब्रेट ली फटाफट अंदाज में ही जवाब दिया. जब शोएब ने ब्रेट ली से पूछा कि वह किस गेंदबाज को सर्वकालिक महान गेंदबाज मानते हैं तो ब्रेट ली ने इस पर मुथैया मुरलीधरन का नाम लिया. ब्रेट ली ने कहा, 'मुझे स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में बड़ी मुश्किल होती थी. इसलिए इस सवाल पर मेरा जवाब मुथैया मुरलीधरन है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जैक्स कैलिस को बताया महान खिलाड़ी</strong><br />शोएब ने सर्वकालिक महान ऑलराउंडर के बारे में भी ब्रेट ली की राय जानी. इस पर ब्रेट ली ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम लिया. ब्रेट ली ने कहा, 'जैक्स कैलिस सर्वकालिक महान ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट हैं. रन के मामले में वे रिकी पोंटिंग के बराबर हैं तो हां वे एक महानतम खिलाड़ी हैं.'</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Hx4fjYpO8
comment 0 Comments
more_vert