
<p style="text-align: justify;"><strong>Janhit Mein Jaari legal Notice :</strong> कानूनी पंचड़े में फंसी 'Janhit Mein Jaari', राइटर ने ये आरोप लगाकर दर्ज करवाया केनुसरत भरूचा ( Nushrratt Bharuccha) और अनुद सिंह (Anud Singh) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. जीतेंद्र ज्ञानचंदानीन ने फिल्म के प्रोड्यूसर और राइटर राज शांडिल्य के ऊपर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है , हालांकि ई टाइम्स से बात करते हुए राज ने इन आरोपों को बकवास बताया है. जितेंद्र ज्ञानचंदानी ने दावा किया है कि उन्होंने गौतम प्रसाद शॉ के साथ मिलकर 'कंडोम प्यार की पहली शर्त' नाम से कहानी लिखी थी और उसे 2019 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ रजिस्टर भी कराया था.</p> <p style="text-align: justify;"> जीतेंद्र ने कहा, 'गौतम ने 2017 में ये स्क्रिप्ट अपने नाम से दर्ज करवाई थी. एक निर्देशक के द्वारा मुझे इस कहानी को आगे बढ़ाकर और इप्रूव करने के लिए कह गया. 2019 में उस निर्देशक ने मेरी कहानी को पसंद किया और गौतम और मुझे एक साथ काम करने के लिए बुलाया. हमने अक्टूबर में कहानी को संयुक्त रूप से रजिस्टर करवाया. उसके बाद जून 2020 में गौतम ने वो स्टोरी में राज को दे दी और फिर शांडिल्य ने नवंबर 2020 में फिल्म 'जनहित में जारी' की घोषणा कर दी.'</p> <p style="text-align: justify;">जीतेंद्र ने दावा किया है कि उन्होंने इस मामले को लेकर वर्सोवा पुलिस स्टेशन और स्क्रीनराइटर एसोसिएशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि कॉपी उल्लंघन के मामले में शांडिल्य के खिलाफ लड़ाई में उनके सह-लेखक गौतम उनके साथ नहीं हैं. जब इस बारे में ईटाइम्स ने फिल्म के राइटर शांडिल्य से बात की तो उन्होंने बताया, 'हम उन्हें लीगल नोटस के जरिए ही जवाब दे चुके हैं और इस कहानी को 2017 में रजिस्टर करवाया था तो कोई भी आकर कुछ भी दावा कर सकता है'.</p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/R8yLU1b Khan On Her Marriage: अपनी शादी को लेकर फराह खान ने किया खुलासा, कहा- शादी के पहले साल मैं भाग जाना चाहती थी..</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/ojEKftG Mid Year Search List: साल 2022 में एशिया में सर्च किए गए ये बॉलीवुड सितारे, </a><a title="सिद्धू मूसेवाला" href="
https://ift.tt/szQWiUF" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/alia-bhatt-katrina-kaif-lata-mangeshkar-these-six-indian-celebrities-in-top-ten-google-mid-year-search-2022-asia-list-2161282"> से आलिया भट्ट तक ये सेलेब हैं शामिल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sYS4J1y
comment 0 Comments
more_vert