MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rohit Sharma के नहीं खेलने पर उठ रहे हैं सवाल, कोच ने चुप्पी तोड़ दिया यह जवाब

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs South Africa:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. हालांकि रोहित शर्मा के नहीं खेलने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर चुप्पी तोड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि हर खिलाड़ी से किसी भी समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करना अनुचित होगा. द्रविड़ ने कहा, "रोहित शर्मा हमारे हर प्रारूप के खिलाड़ी हैं. किसी भी खिलाड़ियों से हर समय उपलब्ध रहने की उम्मीद करना गलत होगा. कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है."</p> <p style="text-align: justify;">राहुल द्रविड़ ने ये भी साफ किया कि वो रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. टीम इंडिया के कोच ने कहा, ''मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा सोचने वाला व्यक्ति नहीं हूं. अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हमें जीत मिलेगी. अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो हार हमारे हिस्से आएगी. लेकिन हमारा आगे बढ़ना जारी रहेगा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुमराह को भी दिया गया आराम</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आईपीएल के बाद खिलाड़ियों का वर्क लोड मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है. इसके साथ ही सिलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में उपकप्तानी का जिम्मा दिया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/gDAMBKX Hazlewood टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं कमाल, पूर्व क्रिकेटर को है पूरा यकीन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4