<p style="text-align: justify;"><strong>Latest announcement of RBI:</strong> रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नई घोषणा की है. इस घोषणा में, आरबीआई ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड को भी UPI से लिंक किया जा सकेगा. घोषणा में कहा है कि शुरुआत रुपे (Rupay) क्रेडिट कार्ड से होगी. अभी UPI यूजर्स को केवल debit card और saving/current account ऐड कर ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलती है. इस मामले में NPCI को क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने से जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा या नहीं </strong></p> <p style="text-align: justify;">RBI ने अभी यह साफ नहीं है कि क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लगेगा या नहीं. फिलहाल, क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा MDR लगता है. ये 2%-3% के करीब है. अब पर स्पष्टता की आवश्यकता है कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए किए ट्रांजैक्शन पर बैंक MDR लगाएंगे या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>MDR क्या है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">MDR वह फीस होती है, जो दुकानदार डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपसे लेता है. आप कह सकते हैं कि यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा पर लगने वाली फीस है. एमडीआर से हासिल रकम दुकानदार को नहीं मिलती है. इसे बाद में बैंक्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच डिवाइड किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">1 जनवरी, 2020 को RuPay और UPI से किए ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को शून्य किया गया था. यानी ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है. यही वजह रही थी की पूरे देश में व्यापारियों ने UPI को अपनाया था. </p> <p style="text-align: justify;">यूपीआई प्लेटफॉर्म के बारे में बोलते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा, “यूपीआई भारत में भुगतान का सबसे बेहतरीन तरीका बन गया है, जिसके प्लेटफॉर्म पर 26 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता और 5 करोड़ व्यापारी हैं. केवल मई 2022 में, UPI के माध्यम से 10.4 लाख करोड़ रुपये की राशि के लगभग 594 करोड़ लेनदेन को संसाधित किया गया था ... अब UPI प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की योजना चल रही है.</p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jneGwUm Credit Policy: रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने से एफडी पर ब्याज बढ़ेगा, समझिए इसका फायदा कैसे मिलेगा?</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/xFYID1b Card: आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें यह टिप्स, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी</a></h4> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GShaIue
comment 0 Comments
more_vert