MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

P Chidambaram: 5 ट्रिलियन डॉलर GDP के लक्ष्य पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ली चुटकी, बताया शिफ्टिंग गोलपोस्ट का मामला

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>P Chidambaram on GDP:</strong> देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर केंद्र सरकार को एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी लक्ष्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर चुटकी ली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी (5 Trillion Dollar GDP) लक्ष्य शिफ्टिंग गोलपोस्ट (Shifting Goalposts) का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि सरकार का इसे लेकर मुख्य लक्ष्य 2023-24 था लेकिन हम इसके आसपास भी नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने आईएमएफ (IMF) के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2026-27 तक 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगी. डॉलर के संदर्भ में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पहले ही 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है. मुख्य आर्थिक सलाहकार के बयान के बाद पी चिदंबरम ने सरकार पर तंज कसा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 ट्रिलियन जीडीपी के लक्ष्य पर चिदंबरम ने ली चुटकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा, ''5 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी लक्ष्य 'शिफ्टिंग गोलपोस्ट' का मामला प्रतीत होता है. मूल लक्ष्य वर्ष 2023-24 था. हम उस गोलपोस्ट के करीब भी नहीं हैं. अब, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि हम "2027 तक" लक्ष्य हासिल कर लेंगे''.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">$5 ट्रिलियन जीडीपी का लक्ष्य 'शिफ्टिंग गोलपोस्ट' का मामला प्रतीत होता है।<br /><br />मूल लक्ष्य वर्ष 2023-24 था, हम उस गोलपोस्ट के करीब भी नहीं हैं।<br /><br />अब, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि हम "2027 तक" लक्ष्य हासिल कर लेंगे।</p> &mdash; P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) <a href="https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1535822457235554304?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी से लेकर मंत्रियों पर भी तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">पी चिदंबरम ने एक और ट्वीट में सरकार पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि प्रमुख लोगों में से प्रत्येक का एक अलग गोलपोस्ट होता है- पीएम, एफएम, एफएस और सीईए. जब भी अर्थव्यवस्था मील के पत्थर पर पहुंचे, कोई कह सकता है "हमने तुमसे कहा था"!</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">मुझे लगता है कि प्रमुख लोगों में से प्रत्येक का एक अलग गोलपोस्ट होता है- पीएम, एफएम, एफएस और सीईए।<br /><br />जब भी अर्थव्यवस्था मील के पत्थर पर पहुंचे, कोई कह सकता है "हमने तुमसे कहा था"!</p> &mdash; P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) <a href="https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1535822460171567107?ref_src=twsrc%5Etfw">June 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के वित्त मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह में बोलते हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने पिछले हफ्ते कहा था कि आईएमएफ (IMF) ने 2026-27 तक भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को 5 ट्रिलियन डॉलर को पार करने का अनुमान लगाया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार के बयान के बाद ही पी चिदंबरम ने जीडीपी को लेकर सरकार को घेरा है. इससे पहले भी जून महीने की शुरूआत में पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा था कि विकास दर हर तिमाही के साथ कमजोर हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं'" href="https://ift.tt/XF7MASz" target="">Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress Crisis: चिंतन के बाद भी खत्म नहीं हो रहा कांग्रेस का संकट, हरियाणा से लेकर गुजरात तक, पिछले एक महीने में लगे ये बड़े झटके" href="https://ift.tt/FpuTrO8" target="">Congress Crisis: चिंतन के बाद भी खत्म नहीं हो रहा कांग्रेस का संकट, हरियाणा से लेकर गुजरात तक, पिछले एक महीने में लगे ये बड़े झटके</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m