
<p><strong>IPL 2022:</strong> आईपीएल 15 (IPL 15) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने अभी तक अपने 6 मैचों में जीत हासिल की है. इसके लिए टीम पॉइंट टेबल में भी लगातार शीर्ष दो टीमों में बनी हुई है. इस दौरान गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ हुए मुकाबले में भी जीत हासिल कर है. इस मैच में हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी मौजूद थीं.</p> <p><strong>डांस करती हुई दिखी नताशा स्टेनकोविक</strong></p> <p>इस मुकाबले के दौरान नताशा स्टेनकोविक गुजरात की टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंची थी. KKR के सलामी बल्लेबाज़ सुनील नरेन को जब शमी ने आउट किया, तो नताशा ख़ुशी से झूम उठी थी. इस दौरान वो अपनी सीट पर ही नाचने लगी थी. उनका ये डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. </p> <p>बता दें कि इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. इस जीत ने गुजरात को अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है. गुजरात के 156 रनों के जवाब में कोलकाता टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आंद्रे रसेल (48) और रिंकू सिंह (35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.</p> <p><strong>हार्दिक ने खेली शानदार पारी </strong></p> <p>इस मैच में गुजरात के कप्तान अपने पूरे रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने इस मैच में 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. हालांकि इस मैच में उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की. लेकिन उनकी इस पारी की दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी टक्कर पर रहेंगी नजरें " href="
https://ift.tt/MafvIsb" target="">LSG vs MI: आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी टक्कर पर रहेंगी नजरें</a></strong></p> <p><strong><a title="Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस" href="
https://ift.tt/v8yb4i2" target="">Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZBykSod
comment 0 Comments
more_vert