Nupur Sharma: पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी से सस्पेंड, जानिए कौन हैं नूपुर शर्मा जिनके बयान से मचा सियासी बवाल
<p style="text-align: justify;"><strong>Who Is Nupur Sharma:</strong> पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा ने नूपुर शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी (BJP) ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को भी पार्टी से निकाला गया है. नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान <a title="ज्ञानवापी मस्जिद" href="https://ift.tt/exmw3Yj" data-type="interlinkingkeywords">ज्ञानवापी मस्जिद</a> (Gyanvapi Mosque Dispute) को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी. </p> <p style="text-align: justify;">टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया और कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी की. इसके बाद ट्विटर पर नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बयान के बाद कानपुर में हुई हिंसा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो गुटों के बीच टकराव होने से स्थितियां तनावपूर्ण हो गई थी. देखते ही देखते हालात इतने बेकाबू हो गए कि लोग पथराव करने सड़कों पर उतर आए थे. इस घटना के पीछे भी बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के उस विवादित को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नूपुर को मिली जान से मारने की धमकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी की भी काफी किरकरी हुई. हालांकि नूपुर ने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उस बयान के बाद से ही उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वहीं अब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं नूपुर शर्मा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">नूपुर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. वहीं स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पूरी की है. उन्होंने बीजेपी में रहकर राजनीति शुरू की और अभी तक कई तरह के पदों पर रह चुकी हैं. नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ा था चुनाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">2015 में वह पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने बीजेपी की टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सकी थीं. वह दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य भी हैं. इसके अलावा वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. एवीबीपी की ओर से 2008 में छात्र संघ चुनाव जीतने वाली नुपुर एकमात्र उम्मीदवार थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>छात्र राजनीति से निकलने के बाद बीजेपी में हुई सक्रिय</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद नुपुर (Nupur Sharma) छात्र राजनीति से निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा मोर्चा में सक्रिय हुई और उन्हें मोर्चा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से पढ़ाई करने वाली नुपुर पेशे से वकील भी हैं. उन्होंने बर्लिन से भी पढ़ाई की है. इसके अलावा वे एक राजनयिक और व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा" href="https://ift.tt/v8TOWJ7" target="">Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP MP Warns Raj Thackeray: ...तब तक राज ठाकरे उत्तर भारत में कदम नहीं रख सकेंगे, BJP सांसद की चेतवानी" href="https://ift.tt/uNLnIG3" target="">BJP MP Warns Raj Thackeray: ...तब तक राज ठाकरे उत्तर भारत में कदम नहीं रख सकेंगे, BJP सांसद की चेतवानी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert