
<p style="text-align: justify;"><strong>Akshara Singh and Pawan Singh Romantic Video: </strong>भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी को हमेशा से ही फैंस का भरपूर प्यार मिला है. इन स्टार्स के बीच मनमुटाव के चलते अब यह सितारे एक साथ नजर नहीं आते हैं. लेकिन उनके पुराने गाने आज फिर यूट्यूब पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके गाने की छोटी छोटी क्लिप वायरल होती दिखती है. कई फिल्मी पार्टियों में अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने अभी भी सुनाई देते हैं. इन गानों की धूम आज भी फैंस के सर चढ़कर बोलती है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक साथ बेहद प्यारे लगते हैं और उनका यह वीडियो इस बात का सबूत है, कि इस जोड़ी का दबदबा फैंस के दिलों में आज भी कायम है.</p> <p style="text-align: justify;">वेव म्यूजिक भोजपुरी पर 2018 में रिलीज हुआ ये गाना आज भी धमाल मचा रहा है. इस गाने ने 87 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. और जल्द ही यह गाना 100 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर सकता है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का यह गाना फिल्म सत्या का है. इस गाने का टाइटल तानी फेरे दी बलम जी करवटिया रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/jQctr_l444U" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रोमांटिक सॉन्ग को इंदू सोनाली ने गाया है. शानदार गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट छोटे बाबा ने किया है. अब आप खुद सोच सकते हैं कि जब टीम इतनी दमदार है तो यह गाना दर्शकों के बीच हिट होना तो बनता ही था.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong><br /><a title="Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर न्यूमेरोलॉजी में रखती हैं यकीन, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें" href="
https://ift.tt/A9oTnMx" target="_blank" rel="nofollow noopener">Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर न्यूमेरोलॉजी में रखती हैं यकीन, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jug Jugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर लीक, जानें पहले दिन की कितनी कमाई" href="
https://ift.tt/2o0DhJ5" target="_blank" rel="nofollow noopener">Jug Jugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर लीक, जानें पहले दिन की कितनी कमाई</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/B4YMn73
comment 0 Comments
more_vert