
<p style="text-align: justify;"><strong>No Entry 2 Shooting:</strong> सलमान खान (Salman Khan) इस वक्‍त कई फिल्‍मों में बिजी हैं. अब खबर है कि ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) की शूटिंग भी जल्‍द शुरू होने वाली है. ‘नो एंट्री’ के डायरेक्‍टर अनीस बज्‍मी ही इसे बना रहे हैं. इसका टाइटल ‘नो एंट्री में एंट्री’ (No Entry Mein Entry) होने की चर्चा है. पिछले साल अपने बर्थडे पर ही सलमान ने ‘नो एंट्री 2’ की ऑफिशियली घोषणा की थी. तब से यह फिल्‍म चर्चा में थी, मगर अब जल्‍द इसकी शूटिंग शुरू होने की खबर सामने आई है. <br /><br /><strong>शूटिंग शुरू करने को लेकर सलमान ने कही ये बात</strong><br /><br />सलमान की ‘नो एंट्री’ हिट फिल्‍म रही थी. अनीस बज्‍मी (Anees Bazmee) ने इसके सीक्‍वल को लेकर अहम जानकारी दी है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में डायरेक्‍टर ने कहा, ‘’हाल ही में जब मैं सलमान से मिला तो उन्‍होंने कहा कि अनीज भाई चलो दिसंबर या जनवरी तक शूटिंग शुरू करते हैं. हम लोग इस पर विचार-विमर्श कर रहे थे और सलमान भी इसको लेकर काफी सीरियस हैं. उन्‍हें स्‍टोरी पसंद आई और उन्‍होंने एक बार फिर इसे सुनाने को कहा. मैंने उन्‍हें सुनाई. मुझे उम्‍मीद है कि जल्‍द ही शूटिंग स्‍टार्ट हो जाएगी.’’<br /><br /><strong>रिलीज डेट के बारे में नहीं हुई है अभी कोई चर्चा <br /><br /></strong>जब अनीज बज्‍मी से रिलीज डेट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि इस बारे में अभी बातचीत नहीं हुई है और जब भी वह अगली बार सलमान खान से मिलेंगे तो इस बारे में बात करेंगे. अनीस ने यह भी कहा कि फिल्‍म में दूसरे लोग भी शामिल हैं. बता दें कि 2005 में रिलीज हुई ‘नो एंट्री’ बॉक्‍स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्‍म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्‍ता, एशा देओल, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु जैसे फिल्‍म स्‍टार्स भी थे. यह मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म थी और कॉमेडी के जरिए दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही थी. फिलहाल अनीस (Anees Bazmee) ‘भूल भूलैया 2’ की जबरदस्‍त सफलता का आनंद उठा रहे हैं.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ब्रेकअप के बाद kartik Aaryan-Sara Ali Khan ने पहली बार साथ में किया पोज, वीडियो हुआ वायरल" href="
https://ift.tt/j3xC2n4" target="">ब्रेकअप के बाद kartik Aaryan-Sara Ali Khan ने पहली बार साथ में किया पोज, वीडियो हुआ वायरल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert