<p style="text-align: justify;">कॉमेडी हो या खलनायक का किरदार, परेश रावल अपने दमदार अभिनय से पॉपुलर हैं. उनका हर स्टाइल दर्शकों को बहुत पसंद आता है, फिल्मों ने उन्होंने जितने अलग-अलग किरदार निभाएं है उनकी पर्सनल लाइफ भी उतने ही रंगों से भरी है. परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत हैं. दोनों के लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. परेश रावल अपने ही बॉस की बेटी स्वरूप संपत से प्यार कर बैठे थे और उन्होंने ठान लिया था कि वो शादी करेंगे तो इसी लड़की से चाहे वो बॉस की बेटी हो या बहन. </p> <p style="text-align: justify;">परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब स्वरूप संपत को देखा तभी उन्होंने अपने दोस्त को कह दिया था कि वो इसी से शादी करेगें और इसके ठीक 12 साल बाद उन्होंने अपनी बात को सच कर दिया. परेश और स्वरूप की शादी साल 1987 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं. स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/yjpi3WT" /></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">परेश रावल ने कहा कि जब उन्होंने स्वरूप को देखा तो उनके दोस्त महेंद्र जोशी भी उनके साथ थे. स्वरूप को देखते ही मैंने कहा, ये लड़की एक दिन मेरी पत्नी बनेगी. इस पर महेंद्र ने कहा तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है ये आपके बॉस की बेटी हैं. </span><span class="Y2IQFc" lang="hi">तो मैंने बोला, 'किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ ही शादी करूंगा.' इस घटना के दो-तीन महीनों के बाद परेश रावल ने उन्हें प्रपोज भी कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. लेकिन ये मत कहना कि चलो पहले एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं क्योंकि मैं मानता हूं आखिरी दम तक कोई किसी को समझ नहीं सकता. इसलिए टाइम खराब करने की जरूरत नहीं.</span><span class="Y2IQFc" lang="hi">" </span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="Y2IQFc" lang="hi">इस घटना के 12 साल बाद परेश रावल और स्वरूप संपत ने शादी कर ली. दोनों आज बेहद खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. स्वरूप भी कई फिल्म और टीवी सीरियल में दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो ये जो जिंदगी में काम किया है. इसके अलावा वो हिम्मतवाला, साथिया जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढ़ें:- <a title="संजीव कुमार के शादी न करने के पीछे ये थी वजह, महिलाओं के बारे में रखा करते थे ऐसी सोच!" href="
https://ift.tt/Er1hYny" target="">संजीव कुमार के शादी न करने के पीछे ये थी वजह, महिलाओं के बारे में रखा करते थे ऐसी सोच!</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढ़ें:- <a title="अंखियों से गोली मार रही हैं सपना चौधरी, देखिए तो किस तरह नागिन वाली लटों से खेलने लगीं हरियाणवी क्वीन" href="
https://ift.tt/cJNSmlF" target="">अंखियों से गोली मार रही हैं सपना चौधरी, देखिए तो किस तरह नागिन वाली लटों से खेलने लगीं हरियाणवी क्वीन</a></span></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert