
<p style="text-align: justify;"><strong>Shilpa Shetty Mother Call Her Nikammi:</strong> शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के सितारे एक बार फिर से चमक रहे हैं. छोटे पर्दे के साथ वह बड़े पर्दे पर भी धमाकेदार वापसी कर चुकी हैं. इस वक्‍त अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘निकम्‍मा’ (Nikamma) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वह एक सुपरहीरो की भूमिका में हैं. मगर रियल लाइफ में तो यह पॉसिबल नहीं है. जीवन में हर तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. एक समय ऐसा था जब शिल्‍पा को भी ‘निकम्‍मी‘ कहा गया था. शिल्‍पा ने खुद फिल्‍म के टाइटल से जुड़ी यादों को शेयर किया है. <br /><br /><strong>इसलिए मां बुलाती थीं 'निकम्‍मी'</strong><br /><br />शिल्‍पा ने एक इंटरव्‍यू में अपनी यादों से कुछ किस्‍से शेयर किए हैं. ईटाइम्‍स से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें भी कभी पिता सुरेंद्र नंदा या मां सुनंदा शेट्टी उन्‍हें ‘निकम्‍मी’ कहकर बुलाते तो उन्‍होंने कहा कि उनकी मां थीं जो उन्‍हें यह कहकर बुलाती थीं. यह उन दिनों की बात है जब एसएससी एग्‍जाम से पहले प्रीलिम्‍स की रिपोर्ट आई थी जिसे देखकर मां का गुस्‍सा सातवें आसमां पर था और उन्‍होंने मुझे ‘यूजलेस’ और ‘निकम्‍मी’ कहकर खूब फटकारा था. <br /><br /><strong>मां की डांट का हुआ ये असर</strong><br /><br />शिल्‍पा के मुताबिक, उन्‍होंने लगभग 48 पर्सेंट स्‍कोर किए थे, जो कि शर्मनाक बात थी. स्‍कोर देखकर ही मां ने खूब गुस्‍सा किया था. शिल्‍पा ने आगे बताया कि वह एक शानदार वॉलीबाल प्‍लेयर थीं. उस वक्‍त उनका मकसद एक वॉलीबाल कोच बनने का था. इसलिए उन्‍हें लगता था कि उनकी लाइफ तो सेट है. मगर रिपोर्ट देख कर मां का गुस्‍सा देखने के बाद उन्‍होंने अगले 10 दिन में खूब पढ़ाई की और अच्‍छा स्‍कोर लेकर आईं. उसके बाद उनकी मां ने राहत की सांस ली.<br /><br /><strong>'निकम्‍मा' हो सकती थी कमबैक फिल्‍म</strong> <br /><br />शिल्‍पा ने हाल ही में बताया था कि 'हंगामा2' की बजाय 'निकम्‍मा' उनकी कमबैक फिल्‍म हो सकती थी. उन्‍होंने पिछले साल 'हंगाामा 2' से कमबैक किया था. वह 14 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आई थीं. 'निकम्‍मा' (Nikamma) को सब्‍बीर खान ने निर्देशित किया है. इस फिल्‍म से मशहूर एक्‍ट्रेस भाग्‍यश्री के बेटे अभिमन्‍यु दसानी (Abhimanyu Dassani) बॉलीवुड डेब्‍यू कर रहे हैं. उनके साथ शिल्‍पा की अच्‍छी बॉन्डिंग देखने को मिली है.<br /><br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Pranitha Subhash: डिलीवरी के वक्त प्रणिता सुभाष को याद आ गया था फिल्म Munna Bhai MBBS का ये सीन" href="
https://ift.tt/RGPEfi3" target="">Pranitha Subhash: डिलीवरी के वक्त प्रणिता सुभाष को याद आ गया था फिल्म Munna Bhai MBBS का ये सीन</a> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UjZmaYK
comment 0 Comments
more_vert